scriptजयपुर नगर निगम: चुनाव में लाखों खर्च फिर भी नहीं घटी मेयर प्रत्याशियों की संपत्ति | Jaipur Nagar nigam election mayor 2020 | Patrika News
जयपुर

जयपुर नगर निगम: चुनाव में लाखों खर्च फिर भी नहीं घटी मेयर प्रत्याशियों की संपत्ति

जयपुर नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशियों की ओर से दिए गए नामांकन पत्र के साथ हलफनामे में कई दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं।

जयपुरNov 10, 2020 / 11:09 am

Kamlesh Sharma

Jaipur Nagar nigam election mayor 2020

जयपुर नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशियों की ओर से दिए गए नामांकन पत्र के साथ हलफनामे में कई दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं।

जयपुर। जयपुर नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशियों की ओर से दिए गए नामांकन पत्र के साथ हलफनामे में कई दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं। चुनाव में लाखों खर्च करने के बाद जीतकर आए पार्षदों में से चार ने मेयर पद का नामांकन भरा। चौंकाने वाली बात है कि मेयर के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की संपत्तियों में कोई बदलाव नहीं आया। 19 अक्टूबर तक इन प्रत्याशियों की ओर से पार्षद के नामांकन में जो हलफनामा दिया गया था और जो अब मेयर के लिए दिए गए हलफनामे में प्रत्याशियों की संपत्ति बराबर है। वहीं, एक प्रत्याशी के तो पुरानी गाड़ी कीमत ही बढ़ गई। ऐसे में सवाल खड़ा होता है क्या मेयर पद के प्रत्याशियों ने चुनाव एक पैसा खर्च नहीं किया या फिर दूसरे के पैसे के चुनाव लड़ा।
हैरिटेज: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मुनेश गुर्जर

पुरानी गाड़ी की कीमत बढ़ गई
मुनेश गुर्जर के पास पार्षद प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करते समय नकदी 2 लाख 35 हजार थी। उनके पति के पास 1 लाख 49 हजार थी। जब मेयर प्रत्याशी मुनेश को बनाया तो नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में मुनेश और उनके पति की नकदी 13-13 हजार कम हो गई। मतलब मेयर प्रत्याशी मुनेश की नकदी 2 लाख 22 हजार रह गई है और उनके पति के पास 1 लाख 36 हजार रुपए नकदी रह गई है। लेकिन दिलचस्प यह है मेयर प्रत्याशी बनते ही मुनेश की पुरानी कार की कीमत बढ़ गई। गुर्जर ने मेयर के नामांकन में दिए शपथ पत्र में अपनी बताए वाहन आरजे-14 डीसी 7831 (मॉडल 2012) की कीमत 58 हजार बताई, जबकि शपथ पत्र में कार 57 हजार रुपए में बताई थी।
भाजपा से मेयर प्रत्याशी कुसुम यादव
कुसुम यादव ने जब 19 अक्टूबर को पार्षद के लिए नामांकन दाखिल किया। उस समय उनके पास नकद 6 लाख 19 हजार 208 रुपए और उनके पति के पास 33 हजार 525 चल संपत्ति है। 19 दिन बाद मेयर प्रत्याशी के नामांकन के साथ शपथ पत्र में भी दोनों के पास उतनी ही नकदी है। जितनी पार्षद का चुनाव लडऩे के समय दिखाई थी।
ग्रेटर: दिव्या सिंह, कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी
दिव्या सिंह ने पार्षद का नामांकन दाखिल करने और 19 दिन बाद मेयर का नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र में दी गई। जानकारी के अनुसार उनकी चल संपत्ति यानी नकदी में कोई परिवर्तन नही आया है। दिव्या के पास 86 लाख 40 हजार 487 रुपए बैंक में डिपॉजिट और नकदी है। जबकि उनके पति के पास 67 लाख 69 हजार 382 रुपए नकदी है। यानी इन्होंने चुनाव में एक रुपया भी खर्च नही किया।
सौम्या गुर्जर, भाजपा से मेयर प्रत्याशी
सौम्या गुर्जर ने नामांकन दाखिल करने और मेयर का नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र में दी जानकारी के अनुसार चल संपत्ति में कोई परिवर्तन नही आया है। सौम्या के पास 71 लाख 89 हजार 339 रुपए बैंक में और नकदी है। जबकि उनके पति राजाराम गुर्जर के पास 12 लाख 94 हजार 434 रुपए नकदी है। यानी इन्होंने चुनाव में एक रुपया भी खर्च नहीं किया।

Hindi News / Jaipur / जयपुर नगर निगम: चुनाव में लाखों खर्च फिर भी नहीं घटी मेयर प्रत्याशियों की संपत्ति

ट्रेंडिंग वीडियो