
Lit Fest में होगा जयपुर म्यूजिक स्टेज का आयोजन
जाने वाले कलाकार देंगे प्रस्तुति
जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के तहत जयपुर म्यूजिक स्टेज का आयोजन 10 से 12 मार्च तक होगा। फेस्ट में दिल्ली के पियानिस्ट, कंपोजर और प्रोड्यूसर अनिरुद्ध वर्मा और उनका कंटेम्पररी इंडियन क्लासिकल बैंड अनिरुद्ध वर्मा कलेक्टिव 8 सदस्यों के साथ अपनी प्रस्तुति देगा वहीं इंडियन फ्यूजन बैंड में 14 साल पूरे करने वाले अद्वैताय के साथ ही कच्छ के सूफी गायक मूरालाला, मारवाड़ के लोक कलाकार कुतले खान,श्रीनगर के गायक.गीतकार अली सफ्फुद्दीन और गायक.गीतकार अंकुर तिवारी, गौरव गुप्ता, सिड कोउटो और जोहान पेस भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
यह रहेग जयपुर म्यूजिक फेस्ट का शेड्यूल
10 मार्च : अनिरुद्ध वर्मा कलेक्टिव शाम 7.30 से 8.15 बजे तक
10 मार्च : अद्वैता रात 8.45 से 9.45 बजे तक
11 मार्च : मूरालाला मारवाडा शाम 7.30 से 8.30 बजे तक
11 मार्च : कुतले खान प्रोजेक्ट रात 8.45 से 9.45 बजे तक
12 मार्च : अली सफ्फुद्दीन शाम 7.30 से 8.30 बजे तक
12 मार्च : अंकुर व घालत फैमिली रात 8.45 से 9.45 बजे तक
62वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी 13 से
कला और संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन
राजस्थान ललित कला अकादमी में आयोजित होगी प्रदर्शनी
जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से 62वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी का आगाज 13 फरवरी से होगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन कला और संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला शाम चार बजे करेंगे। कला और संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, संयुक्त शासन सचिव पंकज ओझा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे जबकि राजस्थान ललित कला अकादमी के प्रशासक दिनेश कुमार यादव उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर 10 कलाकारों को उनकी श्रेष्ठ कृतियों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। इन कलाकारों को पच्चीस.पच्चीस हजार रुपए नकद, स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रदर्शनी सोमवार से 17 फरवरी तक दर्शकों के लिए सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक खुली रहेगी।
Published on:
11 Feb 2022 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
