जयपुर

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन गोलीबारी में नया अपडेट, मारे गए लोगों के परिजनों को रेलवे देगी अनुग्रह राशि, तीन मृतक का है राजस्थान से कनेक्शन

Jaipur Mumbai Express Train Firing : जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन (12956) में हुई गोलीबारी में RPF के ASI समेत चार लोगों की मौत हो गई है। DRM नीरज वर्मा ने आश्वासन दिया है कि परिजनों से संपर्क किया गया है। अनुग्रह राशि दी जाएगी।

जयपुरJul 31, 2023 / 12:56 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur Mumbai Express train

Jaipur Mumbai Express Train Firing New Update : जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के अंदर फायरिंग की घटना में एएसआई समेत 4 लोग हताहत हो गए हैं। यह ट्रेन गुजरात से मुंबई आ रही थी। मरने वालों में एक RPF का ASI सहित 4 यात्री है। इस घटना में आरोपी पुलिस कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है। और उससे पूछताछ जारी है। पश्चिमी रेलवे ने बताया कि, आरोपी गोली मारने के बाद चलती ट्रेन से कूद कर भाग गया था। पर आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है। DRM नीरज वर्मा ने इस हादसे के बारे में कहा, सुबह करीब 6 बजे हमें पता चला कि एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ कांस्टेबल ने गोलियां चलाई। चार लोगों को गोली लगी हैं। हमारे रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों से संपर्क किया गया है। अनुग्रह राशि दी जाएगी।

राजस्थान के रहने वाले थे ASI टीकाराम मीणा

पश्चिम रेलवे CPRO सुमित ठाकुर ने बताया कि, यह पैन्ट्री कार्ट में घटना हुई थी। इसमें कुल चार लोगों को गोली लगी है। जिसमें से 3 आम नागरिक हैं और एक ASI टीकाराम मीणा है। जो राजस्थान के रहने वाले हैं। अन्य 3 नागरिकों की पहचान की जा रही है। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी का नाम चेतन कुमार बताया जा रहा है। वह घटना को अंजाम देकर दहिसर स्टेशन के पास चेन खींचकर उतर गया था। उसने अपने आधिकारिक हथियार से इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना की अभी वजह पता नहीं चल पाई है। इसकी जांच की जा रही है।

राजस्थान से है मरने वालों में तीन का सम्बंध

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन फायरिंग में चार लोगों की मौत हुई है। इन मृतकों में से 3 का सम्बंध राजस्थान से है। बताया जा रहा है कि, एक यात्री भवानीमंड़ी से बैठा था। और एक यात्री जयपुर से ट्रेन में सवार हुआ था। वहीं आरपीएफ के एएसआई भी राजस्थान के निवासी हैं।

आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी!

एक चैनल के अनुसार, डीसीपी वेस्टर्न रेलवे मुंबई के संदीप वी. ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पर अब सवाल उठ रहा है कि अगर उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी तो फिर उसे ड्यूटी पर क्यों तैनात किया गया था?

आरोपी की मंशा क्या थी, पता नहीं चल सका

बताया जा रहा है कि, यह पता नहीं चल सका है कि आरोपी की मंशा क्या थी। और क्यों उसने यह गोली क्यों चलाई। बस गनीमत रही कि इस गोलीबारी में अधिक यात्री हताहत नहीं हुए। फिलहाल पुलिस ट्रेन के यात्रियों के बयान भी दर्ज कर रही है। पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

यह भी पढ़ें – Jaipur Mumbai Super fast Train में फायरिंग, अब तक चार की मौत, कई लोग घायल… आरपीएफ कार्मिक हिरासत में

Hindi News / Jaipur / जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन गोलीबारी में नया अपडेट, मारे गए लोगों के परिजनों को रेलवे देगी अनुग्रह राशि, तीन मृतक का है राजस्थान से कनेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.