जयपुर। राजधानी के प्रमुख बाजार एमआई रोड की समस्याओं (problem) को लेकर बुधवार को व्यापारियों ने बाजार में पैदल मार्च कर समस्याओं को देखा। इस दौरान जगह-जगह बाजार में पानी भरा मिला, नालों के ऊपर फेरो कवर टूटे और फुटपाथ की टाइल्स टूटी मिली। इस पर व्यापारियों ने आक्रोश जताया।
व्यापार मंडल महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि एमआई रोड राजधानी का प्रमुख बाजार है। जहां रोजाना हजारों लोग व कई पर्यटक आते हैं, लेकिन दो विधानसभा, दो नगर निगमों व दो थानों के बीच फंसकर रह गया। बाजार में सड़क जगह—जगह टूटी हुई है। बाजार में बिजली के पोल लगे है, लेकिन लाइट बंद पड़ी है। लाइटें पोल तीस—तीस फुट ऊंचे लगे है, जिससे सड़क पर अंधेरा रहता है। एमआई रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष एच.एस. पाली का कहना है कि नालों की सफाई नहीं हुई। बारिश होते ही कचरा गंदगी सड़क पर फैल जाती है। फुटपाथ जगह जगह से टूटे पड़े है। महामंत्री सैनी ने बताया कि दोनों नगर निगम महापौर और दोनों आयुक्तों को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत करा चुके, अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो यूडीएच मंत्री से मिलेंगे।