Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो विधानसभा क्षेत्र व दो निगमों के बीच फंसा एमआई रोड

राजधानी का प्रमुख बाजार एमआई रोड (MI Road) दो विधानसभा क्षेत्र, दो नगर निगमों व दो थानों के बीच होने के बाद भी यहां सुविधाओं के नाम पर खास कुछ नहीं है। सड़क पर जगह—जगह गड्ढे (MI Road Jaipur problems) हो रहे है, रात को बाजार में सड़क पर अंधेरा रहता है। इसे लेकर व्यापारियों में आक्रोश (outrage among traders) है। व्यापारियों ने बताया कि बाजार को लेकर अनदेखी की जा रही है।

2 min read
Google source verification
दो विधानसभा क्षेत्र व दो निगमों के बीच फंसा एमआई रोड

दो विधानसभा क्षेत्र व दो निगमों के बीच फंसा एमआई रोड

दो विधानसभा क्षेत्र व दो निगमों के बीच फंसा एमआई रोड
— व्यापारी दुखी, पर्यटक परेशान
— 10 साल पहले बनी सड़क, अब जगह—जगह गड्ढे
— 105 रोड लाइटें, पर लगा दी 30—30 फुट उंची, राह अंधेरे में
— सड़क जेडीए तो फुटपाथ नगर निगम के जिम्मे

जयपुर। राजधानी का प्रमुख बाजार एमआई रोड (MI Road) दो विधानसभा क्षेत्र, दो नगर निगमों व दो थानों के बीच होने के बाद भी यहां सुविधाओं के नाम पर खास कुछ नहीं है। सड़क पर जगह—जगह गड्ढे (MI Road Jaipur problems) हो रहे है, रात को बाजार में सड़क पर अंधेरा रहता है। इसे लेकर व्यापारियों में आक्रोश (outrage among traders) है।

व्यापारियों ने बताया कि बाजार को लेकर अनदेखी की जा रही है। सड़क जगह—जगह छलनी हो गई है। गड्ढ़ों के बीच से पर्यटक और वाहनचालनकों को गुुजरना पड़ रहा है। रात होते ही बाजार में अंधेरा पसर जाता है, बाजार में 105 रोड लाइटें है, लेकिन ये लाइटें तीस—तीस फुट उंची लगा दी गई, जिसकी रोशनी सड़क पर नहीं आती है। बाजार में 10 साल पहले सड़क बनी थी, सिर्फ दिवाली पर सड़क पर पेंचवर्क होता है, नवीनीकरण नहीं हुआ। बाजार में दोनो ओर नाले है, लेकिन सफाई इस बार भी नहीं हुई।

व्यापारियों के अनुसार बाजार का एक हिस्सा हेरिटेज नगर निगम में आता है, दूसरा हिस्सा जयपुर ग्रेटर नगर निगम में आता है। वहीं आधा बाजार किशनपोल विधानसभा क्षेत्र तो आधा बाजार मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में आता है। वहीं जालूपुरा और विधायकपुरी दो थाने लगते हैं। रोड की जिम्मेदारी जेडीए की है, वहीं फुटपाथ नगर निगम के जिम्मे है।

एमआई रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष एच.एस. पाली ने बताया कि बाजार में विकास के नाम पर कुछ नहीं होता है। कदम—कदम पर यहां समस्याएं है। बाजार में जगह सड़कें टूटी है, बीच सड़क गड्ढे हो रहे है। रात को बाजार अंधेरे में डूब जाता है।

व्यापार मंडल महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि 2005 में बाजार में लाइट के पोल लगाए गए थे, जो 30 फीट उंचे लगा दिए। रोशनी सड़क तक नहीं पहुंच पाती है। दोनों ओर नाले है, जिनकी सफाई नहीं हुई है। मानसून आने को है, तेज बारिश में पानी दुकानों में भर जाता है।