14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur MI Road 3 किलोमीटर में होगी सामूहिक सजावट

राजधानी के बाजारों में इस बार भी दिवाली पर सामूहिक सजावट (Diwali Collective decorations) होगी। एमआई रोड (MI Road Jaipur ) इस बार भी दिवाली पर करीब सात दिन तक जगमग होगा। एमआई रोड व्यापार मंडल की गुरुवार को हुई बैठक में बाजार में सामूहिक सजावट करने का निर्णय लिया गया। बाजार में करीब तीन किलोमीटर में दिवाली की सामूहिक सजावट होगी। बाजार में करीब 6 स्वागत द्वार बनाए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur MI Road  3 किलोमीटर में होगी सामूहिक सजावट

Jaipur MI Road 3 किलोमीटर में होगी सामूहिक सजावट

MI Road Jaipur 3 किलोमीटर में होगी सामूहिक सजावट
— एमआई रोड व्यापार मंडल की कार्यकारिणी ने लिया निर्णय, सात दिन की होगी सजावट

जयपुर। राजधानी के बाजारों में इस बार भी दिवाली पर सामूहिक सजावट (Diwali Collective decorations) होगी। एमआई रोड (MI Road Jaipur ) इस बार भी दिवाली पर करीब सात दिन तक जगमग होगा। एमआई रोड व्यापार मंडल की गुरुवार को हुई बैठक में बाजार में सामूहिक सजावट करने का निर्णय लिया गया। बाजार में करीब तीन किलोमीटर में दिवाली की सामूहिक सजावट होगी। बाजार में करीब 6 स्वागत द्वार बनाए जाएंगे।

महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि एमआई रोड दिवाली पर सामूहिक सजावट करेगां इस बार भी एक सप्ताह तक बाजार में सजावट रहेगी। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। सजावट को लेकर बाजार की कार्यकारिणी की बैठक बुलाइ गई, जिसमें अध्यक्ष एस.एच. पाली, कोषाध्यक्ष राजेश आहूजा, अतिरिक्त महामंत्री आशीष नागर सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। इनके साथ ही ट्रैफिक एसीपी, थानाथिकारी जालूपुरा और विधायपुरी भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक के बाद ट्रैफिक डीसीपी से मिलकर बाजारों की समस्याओं को रखा, साथ ही दिवाली पर बाजार में 6 गेट बनाने की स्वीकृति ली गई। उन्होंने बताया कि बाजार में चार स्वागत द्वार पांच बत्ती पर बनाए जाएंगे, वहीं एक अजमेरी गेट और एक गवर्नमेंट हॉस्टल पर बनाया जाएगा। इस बार की सजावट कोविड गाइडलाइन को देखते हुए की जाएगी। सजावट के माध्यम से कोविड जागरूकता का संदेश भी दिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग