जयपुर

परकोटा में जल्द चलेगी मेट्रो, करना होगा कुछ दिनों का इंतजार

सभी प्रयोग असफल, मेट्रो ट्रेन को परकोटा से आस
-अब तक 19 हजार यात्री प्रति दिन सफर कर रहे मेट्रो में, पिछले तीन साल से औसतन यही हैं आंकड़ा

जयपुरAug 18, 2019 / 08:21 pm

Ashwani Kumar

अश्विनी भदौरिया / जयपुर। मेट्रो (Jaipur Metro) में सफर को लेकर शहरवासी अब तक रुचि नहीं ले रहे हैं। जबकि इसका संचालन शुरू हुए चार साल से अधिक का समय हो चुका है। बीते चार साल में प्रतिदिन यात्रियों की संख्या 19 हजार के आस-पास ही रही है, जबकि मेट्रो प्रशासन यात्रियों की संख्या को बढ़ाने को लेकर कई प्रयास कर चुका है, लेकिन किसी में सफलता नहीं मिली है। चुनिंदा बर्थडे (Birthday) ही अब तक मेट्रो के अंदर शहरवासियों में मनाए हैं। यही हाल शूटिंग का भी है।
हालांकि मेट्रो प्रशासन के अधिकारी परकोटा (wall city) से उम्मीद लगाए बैठे हैं। इनको लगता है कि परकोटा में मेट्रो शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में तीन गुना तक बढ़ोत्तरी हो जाएगी।
नहीं दिखाई शहरवासियों से रुचि
मेट्रो में बर्थ डे मनाने से लेकर अन्य ईवेंट के लिए प्रशासन की ओर से प्रयास किए गए, लेकिन यह शहरवासियों को रास नहीं आया। मेट्रो ट्रेन में बर्थ डे मनाने के लिए पहले घंटे के आठ हजार रुपए देने होते हैं। वहीं चार कोच की चलती हुई मेट्रो ट्रेन में बर्थडे मनाना चाहते हैं तो उसके लिए 20 हजार रुपए पहले घंटे के लिए खर्च करने होंगे। वहीं यदि खड़ी मेट्रो ट्रेन में बर्थडे मनाना चाहते हो तो महज 10 हजार रुपए देने होंगे।
साल यात्रियों की संख्या
2016—— 7564377
2017——- 6379318
2018 ———7179995
2019(जुलाई तक) 2335288

यात्रियों को लुभाने के लिए मेट्रो के प्रयास
-स्कूली बच्चों को मेट्रो का सफर कराया जा रहा है।
-सेल्फी विद् मेट्रो कॉन्टेस्ट
-हैल्थ चैकअप कैम्प
-स्टेशन के गेटों को सजाने से लेकर बैंदवादन।
-बर्थडे और शूटिंग के लिए किराए पर भी मिलती।

95 फीसदी निर्माण कार्य पूरा
प्राजेक्ट से जुड़े अधिकारियों की मानें तो परकोटा के फे ज 1बी का निर्माण कार्य 95 फीसद पूरा हो चुका है। शेष पांच फीसदी काम अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर की ओर से ट्रायल रन होगा। अधिकारी उम्मीद जता रहे हें कि जनवरी, 2020 में लोगों के लिए शुरू हो जाएगी।
 

-19 हजार से अधिक यात्री सफर कर रहे औसतन जयपुर मेट्रो से
-03 गुना यात्री बढऩे की उम्मीद है परकोटा में मेट्रो का संचालन होने के बाद

Hindi News / Jaipur / परकोटा में जल्द चलेगी मेट्रो, करना होगा कुछ दिनों का इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.