मेट्रो में बर्थ डे मनाने से लेकर अन्य ईवेंट के लिए प्रशासन की ओर से प्रयास किए गए, लेकिन यह शहरवासियों को रास नहीं आया। मेट्रो ट्रेन में बर्थ डे मनाने के लिए पहले घंटे के आठ हजार रुपए देने होते हैं। वहीं चार कोच की चलती हुई मेट्रो ट्रेन में बर्थडे मनाना चाहते हैं तो उसके लिए 20 हजार रुपए पहले घंटे के लिए खर्च करने होंगे। वहीं यदि खड़ी मेट्रो ट्रेन में बर्थडे मनाना चाहते हो तो महज 10 हजार रुपए देने होंगे।
2016—— 7564377
2017——- 6379318
2018 ———7179995
2019(जुलाई तक) 2335288 यात्रियों को लुभाने के लिए मेट्रो के प्रयास
-स्कूली बच्चों को मेट्रो का सफर कराया जा रहा है।
-सेल्फी विद् मेट्रो कॉन्टेस्ट
-हैल्थ चैकअप कैम्प
-स्टेशन के गेटों को सजाने से लेकर बैंदवादन।
-बर्थडे और शूटिंग के लिए किराए पर भी मिलती।
95 फीसदी निर्माण कार्य पूरा
प्राजेक्ट से जुड़े अधिकारियों की मानें तो परकोटा के फे ज 1बी का निर्माण कार्य 95 फीसद पूरा हो चुका है। शेष पांच फीसदी काम अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर की ओर से ट्रायल रन होगा। अधिकारी उम्मीद जता रहे हें कि जनवरी, 2020 में लोगों के लिए शुरू हो जाएगी।
-03 गुना यात्री बढऩे की उम्मीद है परकोटा में मेट्रो का संचालन होने के बाद