तलाक मामलों में कमी लाने के लिए मिले कई सुझाव
प्रदेश संरक्षक डॉ. कुसुमलता मीणा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सर्वससमति से जन्म-मृत्यु तथा विवाह से जुड़ी कई कुरीतियों पर प्रतिबंध लगाने तथा समाज में शिक्षा के स्तर में सुधार का निर्णय लिया गया। वैवाहिक विवाद के साथ ही समाज में तलाक के मामलों में कमी लाने के लिए भी पदाधिकारियों-अतिथियों ने कई सुझाव दिए। पौधरोपण अभियान चलाने तथा आदिवासी समाज की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण का संकल्प पारित किया गया। यह भी पढ़ें
Jaipur Tanker Blast : यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है… मदद करने वाले के बारे में वसुंधरा राजे ने कही बड़ी बात सभी निर्णयों को घर-परिवार से लागू करने की कसम खाई
प्रदेशाध्यक्ष मंजू जैफ ने बताया कि पदाधिकारियों ने पंचायत में लिए गए सभी निर्णयों को घर-परिवार से लागू करने की शपथ ली। हीरा मीना, डॉ. आरती मीना, डॉ. सुमन व विमला मीना ने भी संबोधित किया। यह भी पढ़ें : Jaipur Gas Tanker Blast : इस पोटली में कौन था जानकर रो देंगे, देखें तस्वीरें-कंपा देंगी रुह
2- व्यंजनों की अधिकतम संख्या 11।
3- फिजूलखर्ची पर रोक।
4- शादी सहित अन्य समारोहों में बैठकर भोजन।
5- मृत्युभोज, छमाही तथा बरसी के आयोजन पर रोक।
6- दहेज वाली शादी का बहिष्कार।
यह लिए अहम निर्णय
1- सामाजिक आयोजनों में शराब उपलब्ध कराने पर प्रतिबंध।2- व्यंजनों की अधिकतम संख्या 11।
3- फिजूलखर्ची पर रोक।
4- शादी सहित अन्य समारोहों में बैठकर भोजन।
5- मृत्युभोज, छमाही तथा बरसी के आयोजन पर रोक।
6- दहेज वाली शादी का बहिष्कार।