Jaipur Lok Sabha Seat : अबकी बार जिम्मेदारी कम निभाई…पुरुषों के 65 और महिलाओं के 60 % वोट पड़े
लोकसभा चुनाव 2014 से तुलना करें तो पुरुषों ने 2.53 और महिलाओं ने 2.76 फीसदी मतदान कम किया है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पुरुषों ने 68.28 और महिलाओं ने 63.55 फीसदी मतदान किया था।
Lok Sabha Elections 2024 : जयपुर। इस बार के लोकसभा चुनाव में जयपुर सीट पर पुरुष और महिलाओं का मतदान का ग्राफ पिछले दो चुनाव से भी कम हो गया। महिला और पुरुषों के मतदान में पांच फीसदी तक गिरावट आई है। इस चुनाव में जयपुर की आठ विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों ने 65.75 फीसदी तो महिलाओं ने 60.79 फीसदी मतदान किया, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में पुरुषों ने 70.14 और महिलाओं ने 65.87 फीसदी मतदान किया था। ऐसे में पिछले चुनाव से पुरुषों ने इस बार 4.29 फीसदी और महिलाओं ने 5.08 फीसदी कम मतदान किया है।
वहीं, लोकसभा चुनाव 2014 से तुलना करें तो पुरुषों ने 2.53 और महिलाओं ने 2.76 फीसदी मतदान कम किया है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पुरुषों ने 68.28 और महिलाओं ने 63.55 फीसदी मतदान किया था। वहीं, शुक्रवार देर रात तक हुई अंतिम गणना के बाद जयपुर का मतदान 63.38 फीसदी पहुंच गया।
4.73 फीसदी गिरा जयपुर का मतदान
जयपुर में इस बार मतदान भी 2014 के लोकसभा चुनाव से कम हुआ है। इस चुनाव में जयपुर की आठ विधानसभा क्षेत्र में 63.38 फीसदी मतदान हुआ। जबकि 2019 में 68.11 और 2014 में 66.08 फीसदी मतदान हुआ था। ऐसे में इस बार मतदान का ग्राफ 4.73 फीसदी कम हो गया। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से इस बार 2.7 फीसदी कम मतदान हुुआ है।
45 प्रतिशत ही ट्रांसजेंडर वोट देने पहुंचे
सबसे कम जागरूकता ट्रांसजेंडर में देखने को मिली। लोकसभा चुनाव में जयपुर सीट पर महज 45 फीसदी ही ट्रांसजेंडर ने मतदान किया है। जयपुर सीट पर ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 80 थी। इनमें से 36 ही मतदान केन्द्रों पर वोट देने पहुंचे।