Bank Fraud : जयपुर के एक बैंक में हुए फ्राड के खुलासे के बाद से मैनेजर के होश उड़ गए है। एक व्यक्ति ने बैंक से Gold Loan लिया। और उसने सोने के बदले तीन लाख रुपए कर्ज लिया। पर जब जांच की गई तो एक बड़ा खुलासा हुआ। सोना नकली निकला। पर जब जांच सारी सच्चाई पता चली तो ग्राहक के इस शातिराना चाल से मैनेजर दंग रह गया। फिर उसने तुरंत एफआईआर दर्ज कराईं। मामला जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके का है। जहां केनरा बैंक में नकली सोने को असली बताकर तीन लाख रुपए का लोन लेने का मामला सामने आया है। केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि शिव शक्ति नगर जगतपुरा के नरेश डागुर ने छह फरवरी को गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदन किया था। उसने सोने की आठ नकली चूड़ियां केनरा बैंक में गिरवी रख तीन लाख का लोन लिया।
कुछ न कुछ मामला गड़बड़ है…केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि सोने की जांच के लिए किसान मार्ग बरकत नगर स्थित पीपी ज्वैलर्स के पुरुषोत्तम सोनी को बुलवाया। पुरुषोत्तम के असली आभूषण बताने के बाद ही ऋण स्वीकृत किया गया। आशंका है कि पुरुषोत्तम और ग्राहक में नकली सोने को असली बताने का कोई सौदा हुआ हो।
यह भी पढ़ें –
राज्य में बिजली हुई सस्ती, बिजली बिल पर फ्यूल सरचार्ज खत्मपुनर्मूल्यांकन में चला पताबैंक में गिरवी रखे गए सोने का हर तीन माह में पुनर्मूल्यांकन होता है, जिसमें नरेश डागुर का गोल्ड नकली मिला। इस पर बैंक ने पुरुषोत्तम सोनी से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो मोबाइल बंद आया। बाद में मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने पुरुषोत्तम सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, ग्राहक नरेश डागुर की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें –
Good News : राजस्थान को मिला तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा, जानें किन शहरों के बीच दौड़ेगी