दिन में शब्द, तो रात में गूंजेंगे सुर
संजॉय राय ने बताया कि फेस्टिवल में अभिजीत बनर्जी, कैलाश सत्यार्थी सहित नोबल, बुकर और साहित्य जगत के अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों से समानित 31 लेखक हिस्सा लेंगे। करीब 600 हस्तियां फेस्टिवल में भाग लेंगी। मास्टर शेफ ऑस्ट्रेलिया के फाउंडिंग मेंटोर मैट प्रेस्टन, हाउस ऑफ कॉमन्स टिफिन कप जीतने वाले आनंद जॉर्ज सहित अन्य मिशलीन स्टार शेफ फेस्टिवल में हर दिन 2 खास डिश पेश करेंगे।पहले ही सेशन से होगा ‘गुलजार’, पढ़ें खास सेशन की पूरी सूची
इसके अलावा जेएलएफ की ओर से 110 स्कूलों में आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। फेस्टिवल में पांच दिन तक शाम को यूजिकल नाइट होगी, जिसमें कैलाश खेर, सुशीला रमन, अभिजीत पोहनकर जैसे कलाकार और ग्रुप प्रस्तुति देंगे। फेस्टिवल में राजस्थान पत्रिका भी मीडिया पार्टनर है।इन्हें सुनने का भी रहेगा क्रेज
अमोल पालेकर, हुमा कुरैशी, कैलाश खेर, मानव कौल, गोपाल कृष्ण गांधी, अनीता आनंद, अमिताभ कांत, प्राजक्ता कोली, स्वानंद किरकिरे, एंर्ड्यू ओहागन, अन्ना फंडर, अनिरुद्ध कनिसेटी, कावेरी माधनव, गीतांजलि श्री, राहुल बोस, सुनील अमृत, टीना ब्राउन भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।खास होंगे ये सेशन…
फेस्टिवल के उद्घाटन सत्र में नोबल पुरस्कार विजेता केंब्रिज यूनिवर्सिटी में मॉलिक्युलर बायोजिस्ट वेंकी रामाकृष्णनन की-नोट स्पीच देंगे। वहीं, अक्षिता मूर्ति अपने पिता इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति और मां लेखिका सुधा मूर्ति के साथ चर्चा करेंगी। ज्ञान सीपियां सत्र में जावेद अख्तर मध्यकालीन कवियों और संतों पर चर्चा करेंगे। खेल प्रेमियों के लिए क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ, राजेंदर अमरनाथ और अमृत माथुर का सेशन होगा।शब्दों की महफिल में बूंदों की दस्तक, बारिश में भीगा JLF, देखें तस्वीरें
मुगल टेंट में खाना, सूर्यमहल में होंगे सेशन
क्लाक्सर् ग्रुप ऑफ होटल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अपूर्व कुमार ने बताया कि मौसम को देखते हुए इस बार सूर्यमहल नाम से नया वेन्यू तैयार किया है, जिसमें सेशन होंगे। वहीं, अब तक वेन्यू रहे मुगल टेंट में इस बार फूड कोर्ट रहेगा।इन्हें मिलेगा कन्हैया लाल सेठिया और ओजस पुरस्कार
जेएलएफ में कन्हैया लाल सेठिया पुरस्कार हिंदी के प्रयात कवि बद्री नारायण को उनकी समाज में परिवर्तन लाने वाली कविताओं के लिए दिया जाएगा। उन्हें 2022 में ‘तुमड़ी के शब्द’ कविता संग्रह के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिल चुका है। इसके अलावा पहली बार ओजस आर्ट अवॉर्ड मिनिएचर आर्टिस्ट विनिता शर्मा और अजय शर्मा को दिया जाएगा।Hindi News / Jaipur / JLF 2025: युद्ध पर गंभीर चर्चा तो शेफ लगाएंगे स्वाद का तड़का, 5 दिवसीय फेस्टिवल में 103 देश के लोग होंगे शामिल