जयपुर। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार श्रीखोले के हनुमान मंदिर (Khole Ke Hanuman Temple) में लक्खी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन नहीं हुआ। मंदिर में रविवार को अन्नकूट महोत्सव के तहत हनुमानजी महाराज के छप्पन भोग की विशेष झांकी सजाई गई। हनुमानजी महाराज को चांदी की पोशाक धारण करवाकर छप्पन भोग लगाया गया। वहीं यहां स्थित गणेशजी महाराज के लड्डूओं की झांकी, आनन्देश्वर महादेव के विभिन्न अन्नों की झांकी तथा सियारामजी महाराज के छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। भक्त सुबह से ही मंदिर में दर्शनों के लिए आते रहे।
महोत्सव के तहत सुबह हनुमानजी महाराज को विभिन्न तीर्थों से लाए जल से स्नान कराकर चौला चढ़ाया गया और चांदी की पोशाक धारण कराई गई। हनुमानजी महाराज के छप्पन भोग व फल-सब्जी की झांकी सजाई गई। मंदिर में संतों का सम्मान हुआ। वहीं भक्तों ने सुंदरकांड के पाठ किए। मंदिर में हवन भी हुआ। श्रीनरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार लक्खी अन्नकूट का आयोजन नहीं किया जा सका। मंदिर परिसर में स्थित सभी देवालयों में छप्पन भोग लगाया गया। दोपहर में हनुमानजी की महाआरती की गई। इस मौके पर अखण्ड वाल्मीकि रामायण पाठों के साथ हवन की पूर्णाहुति हुई। कुछ भक्तों ने हनुमानजी महाराज के आॅनलाइन दर्शन भी किए।