scriptदोपहर से पंगत, रात तक अन्नकूट प्रसादी पाने उमड़ेगा शहर, बनाए 13 खंड, 4 हजार से अधिक सेवादार जुटे, 3 किलोमीटर के देवालयों में भोग | Jaipur Khole Ke HanumanJi Mandir Annakoot Prasadi | Patrika News
जयपुर

दोपहर से पंगत, रात तक अन्नकूट प्रसादी पाने उमड़ेगा शहर, बनाए 13 खंड, 4 हजार से अधिक सेवादार जुटे, 3 किलोमीटर के देवालयों में भोग

Jaipur Khole Ke HanumanJi: दिल्ली बाईपास पर खोले के हनुमानजी मंदिर में आज 63वां लक्खी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हो रहा है। आज दोपहर से ही शहर अन्नकूट प्रसादी पाने के लिए उमड़ेगा, देर रात तक अन्नकूट प्रसादी पाने के लिए लोगों की पतंगें लगेगी।

जयपुरDec 17, 2023 / 11:13 am

Girraj Sharma

दोपहर से पंगत, रात तक अन्नकूट प्रसादी पाने उमड़ेगा शहर, बनाए 13 खंड, 4 हजार से अधिक सेवादार जुटे, 3 किलोमीटर के देवालयों में भोग

दोपहर से पंगत, रात तक अन्नकूट प्रसादी पाने उमड़ेगा शहर, बनाए 13 खंड, 4 हजार से अधिक सेवादार जुटे, 3 किलोमीटर के देवालयों में भोग

जयपुर। दिल्ली बाईपास पर खोले के हनुमानजी मंदिर में आज 63वां लक्खी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हो रहा है। आज दोपहर से ही शहर अन्नकूट प्रसादी पाने के लिए उमड़ेगा, देर रात तक अन्नकूट प्रसादी पाने के लिए लोगों की पतंगें लगेगी। खोले के हनुमानजी मंदिर परिसर में प्रसादी के लिए 13 खंड बनाए गए है, जहां करीब साढ़े 11 घंटे तक पंगत में बैठ लाखों लोग अन्नकूट प्रसादी पाएंगे। वहीं करीब 4 हजार से अधिक सेवादार जुटेंगे। इस बार 18.80 टन सामग्री से अन्न्कूट प्रसादी तैयार की जा रही है। वहीं 10.5 टन सामग्री से छप्पन भोग प्रसादी तैयार हुई है। अन्नकूट में मूंग, चौला, बाजरा, चावल, गडमढ सब्जी, कढ़ी के साथ ही हलवा और भुजिए शामिल है।
खोले के हनुमानजी महाराज का अभिषेक कर चांदी की पोशाक धारण करवाई जा रही है। हनुमानजी महाराज का विशेष शृंगार किया जा रहा है। हनुमानजी महाराज के फल-सब्जियों की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। वहीं आनंदेश्वर महादेव में विभिन्न फलों की झांकी, सियाराम महाराज के छप्पन भोग की झांकी, गणेशजी के लड्डुओं की झांकी, द्वादश ज्योतिर्लिंगेश्वर के भेंट द्वारिका की झांकी, माता अन्नपूर्णा के फूल बंगला की झांकी, गायत्री माता के फूलों की झांकी, माता वैष्णो देवी मंदिर में विशेष श्रृंगार किया गया है।
लगेगा भोग, संत—महंतों का सम्मान
श्रीनरवर आश्रम सेवा समिति के (प्रन्यास) के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि हनुमानजी महाराज के सुबह 11.30 बजे अन्नकूट प्रसादी का भोग लगाने के साथ ही महाआरती और संत—महंतों का सम्मान का आयोजन हो रहा है। इस बार प्रसादी वितरण के लिए प्रसादी स्थल की पहली मंजिल पर लोग प्रसादी पाएंगे। 13 खंडों में प्रसादी वितरण की व्यवस्था की गई है। हर बार 10 खंडों में प्रसादी वितरण होता है। प्रसादी वितरण दोपहर 12.30 बजे से रात 11 बजे तक होगा। इसमें सर्वजाति, सभी धर्म के लोग पंगत में बैठ अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार 1.75 लाख लोगों के प्रसादी पाएंगे।
यह भी पढ़ें

पानी ‘चोरों’ की खैर नहीं, चलेगा पुलिस का डंडा, 8 विशेष टीमें बनाई, घर-घर दस्तक

3 किलोमीटर तक के देवालयों में भोग
समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि पंगत प्रसादी वितरण से पहले लक्ष्मण डूंगरी के खोले में विराजे रामजी, हनुमानजी, अन्नपूर्णा, गायत्री व वैष्णो माता, द्वादश ज्योर्तिलिंग सहित बंध की घाटी से लेकर चार दरवाजा तक करीब तीन किलोमीटर के सभी देवालयों में 56 व्यंजनों का भोग लगाया जा रहा है।

Hindi News/ Jaipur / दोपहर से पंगत, रात तक अन्नकूट प्रसादी पाने उमड़ेगा शहर, बनाए 13 खंड, 4 हजार से अधिक सेवादार जुटे, 3 किलोमीटर के देवालयों में भोग

ट्रेंडिंग वीडियो