यह निर्णय सोमवार को सचिवालय में वन विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए। वन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा ने बताया कि वन भूमि के सीमांकन के लिए राजस्व विभाग की तर्ज पर वन विभाग में भी हाई पावर कमेटी बनाई जाएगी ताकि वन भूमि पर होने वाले अतिक्रमण को रोका जा सके।
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सफारी
जयपुर में अब सैलानी नाहरगढ़ के जंगलों में टाइगर सफारी का भी लुत्फ उठा सकेंगे। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने 7 अक्टूबर को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क सफारी का उद्घाटन किया था। 8 किलोमीटर लंबा सफारी ट्रैक बनाया गया है। सैलानी अब वाहन में बैठकर 45 मिनट तक सफारी का आनंद ले सकेंगे।