जयपुर

Jungle Safari: जंगल की सैर हुई आसान, घर बैठे 90 दिन के लिए करा सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग

Jaipur Jungle Safari: जयपुर में जंगल सफारी का आनंद लेने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। वे जंगल सफारी की टिकट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे।

जयपुरOct 15, 2024 / 09:51 am

Alfiya Khan

Jaipur Jungle Safari: जयपुर। जयपुर में जंगल सफारी के लिए पर्यटक टिकट बुक अब ऑनलाइन करा सकते हैं लेकिन यह सुविधा केवल तीन माह के लिए होगी। इसके अलावा जंगल सफारी, टाइगर व लेपर्ड रिजर्व के वीडियो, शॉर्ट मूवी और फोटो ज्यादा से ज्यादा सोशल साइट्स पर अपलोड किए जाएंगे। जिससे विदेशी सैलानियों की संख्या बढ़े।
यह निर्णय सोमवार को सचिवालय में वन विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए। वन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा ने बताया कि वन भूमि के सीमांकन के लिए राजस्व विभाग की तर्ज पर वन विभाग में भी हाई पावर कमेटी बनाई जाएगी ताकि वन भूमि पर होने वाले अतिक्रमण को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें

इस बार दिवाली पर इस थीम पर सजेगा जयपुर का बाजार, 7 दिन तक रहेगा जगमग

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सफारी

जयपुर में अब सैलानी नाहरगढ़ के जंगलों में टाइगर सफारी का भी लुत्फ उठा सकेंगे। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने 7 अक्टूबर को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क सफारी का उद्घाटन किया था। 8 किलोमीटर लंबा सफारी ट्रैक बनाया गया है। सैलानी अब वाहन में बैठकर 45 मिनट तक सफारी का आनंद ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें

पर्यटन ट्रेंड में बदलाव, राजस्थान घूमने नहीं खान-पान की कला सीखने आ रहे विदेशी पर्यटक

Hindi News / Jaipur / Jungle Safari: जंगल की सैर हुई आसान, घर बैठे 90 दिन के लिए करा सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.