scriptवंदेभारत-शताब्दी समेत कई ट्रेनें नहीं पहुंची जयपुर- यात्री हुए परेशान, जानें क्या रहा बड़ा कारण? | Jaipur Junction Vande Bharat-Shatabdi Train Passengers Worried Beptri Sabarmati-Agra Cantt Train Ajmer | Patrika News
जयपुर

वंदेभारत-शताब्दी समेत कई ट्रेनें नहीं पहुंची जयपुर- यात्री हुए परेशान, जानें क्या रहा बड़ा कारण?

Jaipur Junction: अजमेर में रविवार देर रात हुए साबरमती-आगरा कैंट ट्रेन हादसे की वजह से जयपुर से अजमेर के बीच जयपुर-उदयपुर वंदेभारत, शताब्दी एक्सप्रेस, अजमेर-आगराफोर्ट सुपरफास्ट समेत कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।

जयपुरMar 19, 2024 / 09:15 am

Omprakash Dhaka

vande_bharat.jpg

Jaipur News: अजमेर में रविवार देर रात हुए साबरमती-आगरा कैंट ट्रेन हादसे की वजह से जयपुर से अजमेर के बीच जयपुर-उदयपुर वंदेभारत, शताब्दी एक्सप्रेस, अजमेर-आगराफोर्ट सुपरफास्ट समेत कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी से जूझना पड़ा।

 

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को जयपुर-मारवाड़, अजमेर-अमृतसर, आगरा फोर्ट- अजमेर, दिल्ली कैंट- अजमेर, रेवाड़ी-मदार समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द किया गया। इसी प्रकार जयपुर-उदयपुर, उदयपुर-जयपुर वंदेभारत, अजमेर-जयपुर, अजमेर-जबलपुर समेत कई ट्रेनों का संचालन आंशिक रद्द रहा। इनके अलावा उदयपुर-खजुराहो, इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, साबरमती- दिल्ली समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें बदले रूट से संचालित हुई है।

 

यह भी पढ़ें

जयपुर में सीकर रोड बीआरटीएस हादसों का कॉरिडोर, राजस्थान पत्रिका के स्पीक आउट में बोले लोग

 

9 घंटे की देरी तक पहुंची ट्रेन, इंतजार
इधर, जयपुर जंक्शन पर ट्रेनें देरी से भी पहुंचीं। उदयपुर सिटी कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन 9 घंटे 27 मिनट की देरी, दिल्ली सराह- इंदौर जंक्शन ट्रेन 5 घंटे 19 मिनट, काठगोदाम-रानीखेत ट्रेन 4 घंटे, जैसलमेर-रामनगर ट्रेन 3 घंटे 48 मिनट, अजमेर-चंडीगढ़ वंदेभारत ट्रेन 3 घंटे 15 मिनट, सिरडी -बीकानेर जंक्शन ट्रेन व अमरापुर अरावली एक्सप्रेस 3 घंटे, लखनऊ एक्सप्रेस व दौलतपुर चौक आधा घंटे देरी से जयपुर जंक्शन पहुंची।

Hindi News / Jaipur / वंदेभारत-शताब्दी समेत कई ट्रेनें नहीं पहुंची जयपुर- यात्री हुए परेशान, जानें क्या रहा बड़ा कारण?

ट्रेंडिंग वीडियो