रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को जयपुर-मारवाड़, अजमेर-अमृतसर, आगरा फोर्ट- अजमेर, दिल्ली कैंट- अजमेर, रेवाड़ी-मदार समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द किया गया। इसी प्रकार जयपुर-उदयपुर, उदयपुर-जयपुर वंदेभारत, अजमेर-जयपुर, अजमेर-जबलपुर समेत कई ट्रेनों का संचालन आंशिक रद्द रहा। इनके अलावा उदयपुर-खजुराहो, इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, साबरमती- दिल्ली समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें बदले रूट से संचालित हुई है।
जयपुर में सीकर रोड बीआरटीएस हादसों का कॉरिडोर, राजस्थान पत्रिका के स्पीक आउट में बोले लोग
9 घंटे की देरी तक पहुंची ट्रेन, इंतजार
इधर, जयपुर जंक्शन पर ट्रेनें देरी से भी पहुंचीं। उदयपुर सिटी कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन 9 घंटे 27 मिनट की देरी, दिल्ली सराह- इंदौर जंक्शन ट्रेन 5 घंटे 19 मिनट, काठगोदाम-रानीखेत ट्रेन 4 घंटे, जैसलमेर-रामनगर ट्रेन 3 घंटे 48 मिनट, अजमेर-चंडीगढ़ वंदेभारत ट्रेन 3 घंटे 15 मिनट, सिरडी -बीकानेर जंक्शन ट्रेन व अमरापुर अरावली एक्सप्रेस 3 घंटे, लखनऊ एक्सप्रेस व दौलतपुर चौक आधा घंटे देरी से जयपुर जंक्शन पहुंची।