जयपुर

जयपुर ज्वैलरी शो होगा 22 दिसंबर से शुरू

राजधानी जयपुर में 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक जयपुर ज्वैलरी शो का आयोजन होगा।

जयपुरDec 16, 2023 / 02:14 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर ज्वैलरी शो होगा 22 दिसंबर से शुरू

जयपुर। राजधानी जयपुर में 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक जयपुर ज्वैलरी शो का आयोजन होगा। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में ज्वैलरी शो का आयोजन होगा। एमराल्ड योर स्टोन योर स्टोरी थीम के साथ इस आयोजन में टॉप जवाहरात कारोबारी अपनी नयी डिजायन और बेहतरीन कारीगरी को प्रदर्शित करेंगे। जेजेएस 2023 में 1100 से ज्यादा बूथ्स होंगे। इनमें जेमस्टोन्स, ज्वैलरी, कॉस्ट्यूम और सिल्वर आर्टिकल्स प्रदर्शित होंगे। इसके साथ ही कई अन्य बूथ्स अलाईड मशीनरी और पब्लिकेशंस के होंगे। शो में कई बॉलीवुड कलाकार भी शामिल होंगे। साथ में विजिटर्स के लिए गाला नाइट्स का भी आयोजन हाेगा।

जेजेएस चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने कहा कि जेजेएस अपनी पूरी भव्यता के साथ दिसंबर में आयोजित किया जा रहा है। शो को सफल बनाने के लिए जेजेएस टीम पूरे जोश और मेहनत के साथ कार्य में जुटी हुई है। ‘द दिसंबर शो’ के लिए इस वर्ष एग्जीबिटर्स में उत्सुकता देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि 2003 में एंटरटेनमेंट पैराडाइज (ईपी) में 67 स्टालों के साथ हुई शुरूआत में काफी उत्साहजनक प्रतिक्रिया, संवाद और उत्सुकता देखने को मिली थी विक्रेताओं और खरीदारों के लिए उत्तम अनुभव बनाने के लिए, जेजेएस अपने 21वें वर्ष में 1100 से ज्यादा बूथ्स की मेजबानी करने जा रहा है। यह ब्रांड जेजेएस और 8 वर्ष पहले वेन्यू परिवर्तित करके जेईसीसी में आयोजन करने के कारण यह संभव हो पाया है। इसके कारण से बूथों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है।

जेजेएस सचिव राजीव जैन ने बताया कि 22 दिसम्बर को सुबह 11 बजे जेजेएस का विधिवत उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। जेजेएस में इस साल भी ज्वैलरी सैक्शन में लगभग 67 प्रतिशत डिजाइनर बूथ्स हैं, जो जेजेएस को न केवल खूबसूरत बनाएंगे, बल्कि विजिटर्स को नयेपन का एहसास होगा। इसमें ना केवल पुराने एग्जीबिटर्स लगातार जुड़े हुए हैं, बल्कि नए एग्जीबिटर्स भी जयपुर के इस ब्रान्ड में भाग लेने में गहरी रुचि दिखा रहे हैं। जेजेएस-2023 में नए एक्जीबीटर्स के साथ- साथ ही कई राष्ट्रीय ब्रांड भी हिस्सा लेंगे। इस बार जेजेएस में 8,000 से अधिक ट्रेड विजिटर्स और लगभग 50,000 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विजिटर्स शामिल होंगे। इसमें 6 अंतर्राष्ट्रीय एग्जीबिटर्स भाग लेंगे- 3 हांगकांग से, 2 बैंकॉक से और 1 श्रीलंका से। जेजेएस-2023 में कई अंतरराष्ट्रीय विजिटर्स के भी आने की उम्मीद है। यह जेजेडीएफ 2023 प्रमुख डिजाइन संस्थानों से उभरते डिजाइनरों की भागीदारी के साथ-साथ कारीगरों और डिजाइनरों के माध्यम से जयपुर की रचनात्मकता का प्रदर्शन करेगा।

Hindi News / Jaipur / जयपुर ज्वैलरी शो होगा 22 दिसंबर से शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.