जयपुर

Jaipur: जेडीए जल्द लॉन्च करेगा फार्म हाउस योजना, यहां 45 बीघा जमीन में बनेंगे फॉर्म हाउस; जानें कहां?

वर्तन शाखा के अधिकारियों का दावा है कि पिछले चार माह में 600 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।

जयपुरJan 11, 2025 / 08:40 am

Lokendra Sainger

प्रतीकात्मक तस्वीर

JDA News: जयपुर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाकर जेडीए आवासीय योजनाएं सृजित कर रहा है। जिस गोविंदपुरा उर्फ रोपाड़ा में जेडीए ने गोविंद विहार आवासीय योजना सृजित की है, इस पर कई वर्ष से अतिक्रमण था। प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों का दावा है कि पिछले चार माह में 600 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।
इस जमीन की कीमत दो हजार करोड़ रुपए है। जेडीसी आनंदी ने कहा कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाकर उनकी तारबंदी करवाई जा रही है। साथ ही योजना की प्लानिंग पर भी काम किया जा रहा है।

ये योजना आएगी जल्द

हाल ही ग्राम जयरामपुरा में फार्म हाउस योजना की करीब 45 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया। इस पर जेडीए जल्द ही फार्म हाउस योजना लॉन्च करेगा।

यह भी पढ़ें

जयपुर में रहने का सपना होगा साकार, गरीब परिवारों को 3500 मकान देगा JDA; जानें कहां?

यहां भी चला पीला पंजा

प्रवर्तन शाखा के अनुसार चौमूं के ग्राम अनंतपुरा, ग्राम नेवटा और खटवाड़ा, मालवीय नगर पुलिया के पास जेडीए स्वामित्व की जमीन, महल रोड पर सेंट्रल स्पाइन योजना-ए ब्लॉक सहित कई जगह कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: राजस्थान के 38 नवगठित निकायों की बदलेगी सूरत, पहली बार होगा ऐसा काम

Hindi News / Jaipur / Jaipur: जेडीए जल्द लॉन्च करेगा फार्म हाउस योजना, यहां 45 बीघा जमीन में बनेंगे फॉर्म हाउस; जानें कहां?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.