scriptमुम्बई की तर्ज पर सोडाला एलिवेटेड रोड पर फसाड की जगह लाइटिंग | JAIPUR JDA SODALA ELEVATED ROAD LIGHTING | Patrika News
जयपुर

मुम्बई की तर्ज पर सोडाला एलिवेटेड रोड पर फसाड की जगह लाइटिंग

मुम्बई और अमृतसर की तर्ज पर सोडाला एलिवेटेड रोड (Sodala Elevated Road) रात को रंग—बिरंगी रोशनी से जगमग होगा। इस एलिवेटेड रोड पर फसाड की जगह लाइटिंग (elevated road lighting) की जाएगी। जेडीसी गौरव गोयल ने बुधवार को निर्माणाधीन सोडाला एलिवेटेड रोड का दौरा कर लाइटिंग का ट्रायल देखा। यहां लीनियर एनर्जी एफिशिएंट कलरफुल लाइट लगाई जाएगी।

जयपुरAug 04, 2021 / 10:26 pm

Girraj Sharma

मुम्बई की तर्ज पर सोडाला एलिवेटेड रोड होगा जगमग

मुम्बई की तर्ज पर सोडाला एलिवेटेड रोड होगा जगमग

मुम्बई की तर्ज पर सोडाला एलिवेटेड रोड पर फसाड की जगह लाइटिंग
— सोडाला एलिवेटेड रोड पर होगी फसाड की जगह लाइटिंग
— जयपुर में पहली बार सोडाला एलिवेटेड रोड पर होगी कलरफुल लाइटिंग

जयपुर। मुम्बई और अमृतसर की तर्ज पर सोडाला एलिवेटेड रोड (Sodala Elevated Road) रात को रंग—बिरंगी रोशनी से जगमग होगा। इस एलिवेटेड रोड पर फसाड की जगह लाइटिंग (elevated road lighting) की जाएगी। जेडीसी गौरव गोयल ने बुधवार को निर्माणाधीन सोडाला एलिवेटेड रोड का दौरा कर लाइटिंग का ट्रायल देखा। यहां लीनियर एनर्जी एफिशिएंट कलरफुल लाइट लगाई जाएगी।
जेडीसी ने बताया कि जेडीए की ओर से मुंबई, अमृतसर की तर्ज पर जयपुर शहर में एलीवेटेड रोड़ और ओवरब्रिज पर रंग रोगन के स्थान पर लीनियर एलईडी एनर्जी एफिशिएंट आरिटेक्चरल लाइट्स लगाई जाएगी। लीनियर एलईडी एनर्जी एफिशिएंट लाइट्स को कही से भी वाईफाई, इंटरनेट एक्सेस के माध्यम से संचालित किया जा सकेगा। इन लाइट्स को फेस्टिवल अवसर के अनुसार भावनाओं, रात्रि के पहरों के अनुसार, पिंकसिटी कलर, होली, दिवाली, ईद, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी आदि त्योहारो के अनुसार विभिन्न रंगों में बदला जा सकेगा।

Hindi News / Jaipur / मुम्बई की तर्ज पर सोडाला एलिवेटेड रोड पर फसाड की जगह लाइटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो