मुम्बई और अमृतसर की तर्ज पर सोडाला एलिवेटेड रोड (Sodala Elevated Road) रात को रंग—बिरंगी रोशनी से जगमग होगा। इस एलिवेटेड रोड पर फसाड की जगह लाइटिंग (elevated road lighting) की जाएगी। जेडीसी गौरव गोयल ने बुधवार को निर्माणाधीन सोडाला एलिवेटेड रोड का दौरा कर लाइटिंग का ट्रायल देखा। यहां लीनियर एनर्जी एफिशिएंट कलरफुल लाइट लगाई जाएगी।
जयपुर•Aug 04, 2021 / 10:26 pm•
Girraj Sharma
मुम्बई की तर्ज पर सोडाला एलिवेटेड रोड होगा जगमग
Hindi News / Jaipur / मुम्बई की तर्ज पर सोडाला एलिवेटेड रोड पर फसाड की जगह लाइटिंग