जयपुर। जेडीए ने सांगानेर सेटेलाइट हॉस्पिटल (Satellite Hospital Sanganer) के लिए भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया है। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता मेें हुई भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक (meeting) में यह निर्णय लिया गया। जेडीए ने सेटेलाईट हॉस्पिटल सांगानेर के लिए बम्बाला संस्थानिक क्षेत्र के भूखण्ड संख्या 6 क्षेत्रफल 2 हजार वर्गमीटर को आवंटित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के पीछे जविप्रा की कॉमर्शियल एवं ग्रुप हाउसिंग की योजना का भूखण्ड सं. 6-ए क्षेत्रफल 490.80 वर्गमीटर का कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल के लिए उच्च जलाशय, भूजल जलाशय के निर्माण के लिए भूमि नीलामी दर पर आवंटित करने का निर्णय लिया गया। अधिशाषी अभियन्ता (विद्युत-प्रथम), जविप्रा को जविप्रा की आवासीय योजना वेस्ट ये हाईट्स में 33/11 के.वी. सब स्टेशन एवं 132 के.वी. सब स्टेशन के लिए भूमि आरक्षित करने का निर्णय लिया गया।
विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के डिग्गी मालपुरा रोड से टोंक रोड के मध्य नगर निगम ग्रेटर जयपुर के वार्ड नम्बर 96, 97, 98, 99 और 103 (आंशिक) क्षेत्र को बीसलपुर पेयजल योजना से जोड़ने के लिए उच्च जलाशयों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। वहीं वार्ड नम्बर 96, 97, 98, 99 व 103 में बीसलपुर पेयजल के लिए जलदाय विभाग को उच्च जलाशयों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।