जयपुर

अयोध्या पथ पर धंसी सड़क, पांच फीड़ चौड़ा गड्ढ़ा, आवागमन बंद

Ayodhya Path: श्याम नगर के अयोध्या पथ पर सुबह फिर सड़क धंस गई। सड़क धंसने की जानकारी मिलने ही लोग एकत्र हो गए। मौके पर जेडीए के असफरों ने पहुंच आवागमन रोक दिया। road caved in on ayodhya path

जयपुरJul 02, 2023 / 10:38 am

Girraj Sharma

अयोध्या पथ पर धंसी सड़क, पांच फीड़ चौड़ा गड्ढ़ा, आवागमन बंद

जयपुर। श्याम नगर के अयोध्या पथ पर रविवार सुबह फिर सड़क धंस गई। सड़क किनारे करीब पांच फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। सड़क धंसने की जानकारी मिलने ही कॉलोनी के लोग एकत्र हो गए। मौके पर जेडीए के असफरों ने पहुंच आवागमन रोक दिया। कुछ दिन पहले ही यहां सड़क धंसने से ट्रक फंस गया था, जिसके बाद जेडीए व नगर निगम के अफसरों ने सीवर लाइन ठीक कर गड्ढ़े को ठीक करवाया था।

श्याम नगर के अयोध्या पथ में सड़क किनारे गड्ढ़ा होने से कॉलोनी के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। लोगों ने जेडीए के अधिकारियेां को मौके पर बुलाया। हालांकि जेडीए अधिकारियों का कहना है कि सीवर लाइन लीकेज होने से अंदर मिट्टी का कटाव हो गया, जिससे सड़क धंस गई। अफसरों का कहना है कि जब तक जमीन के नीचे सीवर लाइन का समाधान नहीं होगा, तब तक इसका स्थाई समाधान नहीं हो सकता है। गड्ढा गहरा होने से आवागमन रोक दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें

राजधानी में दो निगम, बारिश से पहले नहीं कर पाए तैयारी, अब मेयर ने चलाई नोटशीट

पहले धंस गया था ट्रक
श्याम नगर विकास समिति के अध्यक्ष प्रदीप गुगलिया ने बताया कि अयोध्या पथ श्याम नगर में 3 साल पहले 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया था, तब सीवर लाइन को ठीक कर दिया गया। इसके बाद अगले साल फिर से सड़क बैठ गई। इस साल भी 20 दिन पहले सड़क बैठने से उसमें ट्रक धंस गया। अब 15 से 20 मीटर दूर फिर गड्ढा हो गया है। नीचे जमीन खोखली है। प्रदीप का कहना है कि जमीन के अंदर की जांच कर स्थाई समाधान करना चाहिए। अभी सड़क धंस रही है, लोगों के मकान भी धंसेंगे। उन्होंने बताया कि यहां सड़क धंसने की पांचवी घटना है।

Hindi News / Jaipur / अयोध्या पथ पर धंसी सड़क, पांच फीड़ चौड़ा गड्ढ़ा, आवागमन बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.