श्याम नगर के अयोध्या पथ में सड़क किनारे गड्ढ़ा होने से कॉलोनी के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। लोगों ने जेडीए के अधिकारियेां को मौके पर बुलाया। हालांकि जेडीए अधिकारियों का कहना है कि सीवर लाइन लीकेज होने से अंदर मिट्टी का कटाव हो गया, जिससे सड़क धंस गई। अफसरों का कहना है कि जब तक जमीन के नीचे सीवर लाइन का समाधान नहीं होगा, तब तक इसका स्थाई समाधान नहीं हो सकता है। गड्ढा गहरा होने से आवागमन रोक दिया गया है।
राजधानी में दो निगम, बारिश से पहले नहीं कर पाए तैयारी, अब मेयर ने चलाई नोटशीट
पहले धंस गया था ट्रक
श्याम नगर विकास समिति के अध्यक्ष प्रदीप गुगलिया ने बताया कि अयोध्या पथ श्याम नगर में 3 साल पहले 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया था, तब सीवर लाइन को ठीक कर दिया गया। इसके बाद अगले साल फिर से सड़क बैठ गई। इस साल भी 20 दिन पहले सड़क बैठने से उसमें ट्रक धंस गया। अब 15 से 20 मीटर दूर फिर गड्ढा हो गया है। नीचे जमीन खोखली है। प्रदीप का कहना है कि जमीन के अंदर की जांच कर स्थाई समाधान करना चाहिए। अभी सड़क धंस रही है, लोगों के मकान भी धंसेंगे। उन्होंने बताया कि यहां सड़क धंसने की पांचवी घटना है।