जयपुर

जयपुर रिंग रोड के एक पार्ट का काम सितंबर तक पूरा

जेडीए के नवनियुक्त आय़ुक्त गौरव गोयल पदभार संभालने के दूसरे दिन रविवार को जेडीए के विभिन्न प्रोजेक्ट (JDA projects) का जायजा लेने निकले। जेडीसी गौरव गोयल ने सबसे पहले जेडीए की रिंग रोड परियोजना (Ring road project) का दौरा किया। आगरा रोड पर बनने वाले क्लोवर लीफ को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान जेडीसी ने रिंग रोड के एक हिस्से का काम सितंबर तक पूरा करने की बात कही।

जयपुरJul 05, 2020 / 08:44 pm

Girraj Sharma

जयपुर रिंग रोड के एक पार्ट का काम सितंबर तक पूरा

जयपुर रिंग रोड के एक पार्ट का काम सितंबर तक पूरा
– जेडीसी ने रिंग रोड व आरओबी का लिया जायजा

जयपुर। जेडीए के नवनियुक्त आय़ुक्त गौरव गोयल पदभार संभालने के दूसरे दिन रविवार को जेडीए के विभिन्न प्रोजेक्ट (JDA projects) का जायजा लेने निकले। जेडीसी गौरव गोयल ने सबसे पहले जेडीए की रिंग रोड परियोजना (Ring road project) का दौरा किया। आगरा रोड पर बनने वाले क्लोवर लीफ को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान जेडीसी ने रिंग रोड के एक हिस्से का काम सितंबर तक पूरा करने की बात कही।
जेडीसी गौरव गोयल ने रिंग रोड परियोजना के बगराना में आगरा रोड पर बनने वाले क्लोवर लीफ के कामकाज की मौका स्थिति देखी और प्रोजेक्ट् की रुकावटें जल्द दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जेडीसी ने मौके पर ही जेडीए के अधिकारियों से रिंग रोड परियोजना की पूरी जानकारी ली। गोयल ने इसके बाद दांतली आरओबी और सीतापुरा आरओबी का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों से मौका रिपोर्ट देखकर दोनेां आरओबी की पूरी जानकारी जुटाई। इस बीच उन्होंने अधिकारियों से समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। जेडीसी के साथ इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारी मौजूद रहे।
जेडीसी ने जेडीए की ओर से संचालित किए जा रहे बगराना क्वारेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। बगराना जेडीए की आवास योजना में चल रहे क्वारेंटीन सेंटर का जायजा लेने के दौरान सबसे पहले गौरव गोयल ने कंट्रोल रुम का जायजा लिया। इसके बाद गोयल एक—एक कमरे में गए और क्वारेंटाइन हुए लोगों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान लोगों ने पानी नहीं मिलने और कोरोना जांच समय पर नहीं होने की शिकायतें की। इस पर जेडीसी ने जेडीए अधिकारियों को पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं क्वारेंटाइन सेंटर में 500 से 700 लोगों के क्वारेंटाइन करने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। वहीं कोरोना जांच बढाने के लिए संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही बात की।

Hindi News / Jaipur / जयपुर रिंग रोड के एक पार्ट का काम सितंबर तक पूरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.