जेडीए अधिकारियों की मानें तो लोग दिनभर जेडीए मुख्य भवन के साथ जोन कार्यालयों में घूमते हैं, जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों को कामकाज में परेशानी उठानी पड़ रही है। इसकी रोकथाम के लिए जोन कार्यालयों और जेडीए परिसर में बाहर से आने वाले लोगों दोपहर 3 से 4 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वहीं स्वागत कक्ष पर इन लोगों की एंट्री की जाएगी।
अब सात दिन में पानी कनेक्शन, टंकियों की सफाई पर ऑनलाइन नजर
ऑनलाइन कार्यप्रणाली को करें फोलोउधर, जेडीसी मंजू राजपाल का कहना है कि जेडीए में वर्तमान कार्यप्रणाली से हटकर कार्य करने की जरूरत है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक भी ऑनलाइन कार्यप्रणाली को फॉलो करें, जिससे जेडीए आने की आवश्यकता नहीं होगी।