
खिलेंगे गुल, महकेगी राजधानी
जेडीए लगा रहा पार्कों व सर्किलों पर सीजनल फुलवारियां
— सेंट्रल पार्क सहित मुख्य सर्किलों व पार्कों में लगाएगा 10 हजार गमले
— सौन्दर्यकरण पर जेडीए करेगा करीब 10 लाख रुपए खर्च
जयपुर। सर्दी की दस्तक के साथ ही जेडीए (Jaipur JDA) ने शहर के पार्कों, सर्किलों व चौराहों पर सीजनल फुलवारियां (seasonal flowers) लगाना शुरू कर दिया है। लोगों को आकर्षिक करने के लिए जेडीए पार्कों (JDA Parks), सर्किलों में सीजनल फुलवारियों के छोटे—छोटे गमलों को विशेष आकार में रखवा रहा है। जेडीए अधिकारियों की मानें तो शहर में सीजनल फुलवारियों के करीब 10 हजार गमले रखवाए जाएंगे। इस पर जेडीए करीब 10 लाख रुपए खर्च करेगा।
आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए की ओर से शहर के मुख्य सर्किलों व चौराहों के सौन्दर्यकरण कर आमजन व पर्यटकों को शरद ऋतु में रंग-बिरंगे फूलों का मनमोहक एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण उपलब्ध हो सके, साथ ही ऋतु परिवर्तन में प्रकृति के हर्षित होने का एहसास कराने के लिए करीब 10 हजार फुलवारियों के गमले रखे जा रहे हैं। शहर के अमर जवान ज्योति, स्टेच्यू सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, गांधी सर्किल, सैन्ट्रल पार्क, जवाहर सर्किल, रामनिवास बाग, जेडीए केम्पस आदि जगहों पर विभिन्न प्रकार के फूलदार पौधों के गमलें रखे जा रहे है, साथ ही इनका संधारण भी जेडीए ही करेगा।
जेडीए के वन संरक्षक महेश तिवारी ने बताया कि शरद ऋतु की फुलवारी में मुख्यतः पिटूनिया, साल्विया, गैंदा, जाफरी, पैंजी, डायन्थस, सिनरेरिया, गजेनिया, स्वीट विलियम्स आदि के दस हजार पौधों के गमलें रखें जाएंगे, इन्हें रखना शुरू कर दिया है। शरद ऋतु के आगमन पर सौन्दर्यकरण कार्य पर जेडीए करीब 10 लाख रुपए खर्च कर रहा है।
Published on:
13 Nov 2021 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
