scriptलक्ष्मी मंदिर तिराहे और जवाहर सर्किल पर खर्च होंगे 48 करोड़ | JAIPUR JDA JAWAHAR CIRCLE PROJECTS | Patrika News
जयपुर

लक्ष्मी मंदिर तिराहे और जवाहर सर्किल पर खर्च होंगे 48 करोड़

जेडीए ने लक्ष्मी मंदिर तिराहे (Laxmi Mandir Tirahe) और जवाहर सर्किल (Jawahar Circle) पर प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स (Projects) पर करीब 48 करोड रूपए खर्च करेगा। इनमें जवाहर सर्किल पदयात्रियों व साइकिल सवारों के लिए दो सब—वे बनाए जाएंगे, इनमें कियोस्क बनेंगे, इसके अलावा आधुनिक पार्किंग विकसित की जाएगी। राजस्थान की पारम्परिक स्थापत्य कला के मेहराब (arches of traditional architecture) बनाए जाएंगे। वहीं लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर अष्टधातु की मूर्तियां लगाई जाएगी।

जयपुरJun 25, 2021 / 07:47 pm

Girraj Sharma

लक्ष्मी मंदिर तिराहे और जवाहर सर्किल पर खर्च होंगे 48 करोड़

लक्ष्मी मंदिर तिराहे और जवाहर सर्किल पर खर्च होंगे 48 करोड़

लक्ष्मी मंदिर तिराहे और जवाहर सर्किल पर खर्च होंगे 48 करोड़
— जेडीए ने पीडब्ल्यूसी की बैठक में दी स्वीकृति
— जवाहर सर्किल बनेंगे दो सब—वे, कियोस्क और पार्किंग

जयपुर। जेडीए ने लक्ष्मी मंदिर तिराहे (Laxmi Mandir Tirahe) और जवाहर सर्किल (Jawahar Circle) पर प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स पर करीब 48 करोड रूपए खर्च करेगा। इनमें जवाहर सर्किल पदयात्रियों व साइकिल सवारों के लिए दो सब—वे बनाए जाएंगे, इनमें कियोस्क बनेंगे, इसके अलावा आधुनिक पार्किंग विकसित की जाएगी। राजस्थान की पारम्परिक स्थापत्य कला के मेहराब (arches of traditional architecture) बनाए जाएंगे। वहीं लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर अष्टधातु की मूर्तियां लगाई जाएगी।
जेडीए में शुक्रवार को पीडब्ल्यूसी की बैठक हुई, इसमें शहर में ट्रैफिक समस्याओं का निदान करने, ट्रैफिक इनफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, सौंदर्यीकरण के प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स लक्ष्मी मंदिर तिराहे और जवाहर सर्किल के लिए 48 करोड़ रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए की ओर से शहर में यातायात सुधारीकरण, सौंदर्यीकरण व पर्यटन सुविधाओं की डिजाईनिंग कार्य करवाया जा रहा है। यातायात सुधार कार्यो के तहत जवाहर सर्किल के कार्यो की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृत दी गई। इस कार्य के तहत जवाहर सर्किल एवं जेएलएन मार्ग जंक्शन पर स्थित ट्रैफिक लाइट को हटाकर वैकल्पिक ट्रैफिक संचालन की व्यवस्था की जाएगी।
जवाहर सर्किल पर ये होगा
जवाहर सर्किल में पदयात्रियों व साइकिल सवारों के लिए सुरक्षित प्रवेश के लिए सड़क के नीचे से दो सब-वे बनाए जाएंगे। इनमें जलपान कियोस्क आदि भी होंगे, साथ ही जवाहर सर्किल पर पार्किंग की आधुनिक व्यवस्था भी होगी। एयरपोर्ट से आते समय जवाहर सर्किल जंक्शन पर सफेद पत्थरों से राजस्थान की पारम्परिक स्थापत्य कला में मेहराब (मॉन्यूमेंट) बनाए जाएंगे, जो जयपुर आने वाले पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों को आर्कषित करेगा।
लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर लगेगी अष्टधातु की मूर्तियां
शहर में यातायात सुधारों व सौंदर्यीकरण के कार्यों के तहत लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर अष्टधातु से निर्मित मूतियां लगाई जाएगी। इन मूर्तियों के निर्माण के लिए 2.52 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
इन कार्यो के लिए 28 करोड़ स्वीकृत
— बी-2 बाईपास पर विकसित की जा रही मेट्रो एन्क्लेव योजना में विद्युतीकरण कार्य के लिए करीब 10.90 करोड रूपए, जयपुर शहर में ट्रैफिक सिग्नल एवं एटीसीएस सिस्टम के रखरखाव के लिए करीब 3.50 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
— आमेर के कुण्डा में वस्त्र मंत्रालय के तहत स्थानीय कलाकारों के प्रोत्साहन एवं विकास कार्य के लिए 5.37 करोड रुपए की योजना स्वीकृत की गई। इसमें 4.11 करोड रूपए केंद्र सरकार वहन करेगी और 1.26 करोड रूपए जेडीए खर्च करेगा।
— ऑक्सीजन संयंत्र की खरीद, स्थापना, रख-रखाव, संचालन और परीक्षण (सिविल, मैक्निकल एवं विद्युत कार्य) के लिए करीब 8.16 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
— जेडीए की नॉलेज सिटी नॉर्थ चौंप योजना का संशोधित मानचित्र का अनुमोदन किया गया।

Hindi News / Jaipur / लक्ष्मी मंदिर तिराहे और जवाहर सर्किल पर खर्च होंगे 48 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो