14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीए जुटा नॉर्थ रिंग रोड का ब्लू प्रिंट तैयार करने में

जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर Jaipur JDA Development work के साउथ रिंग रोड के बाद अब नॉर्थ रिंग रोड बनाने की प्लानिंग में जुट गया हैं। Northring Road कॉरिडोर के बनने से जयपुर में विकास को रफ्तार मिलेगी, ऐसे में जेडीए इस नॉर्थ रिंग रोड का ब्लूप्रिंट तैयार करने में जुट गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर Jaipur JDA Development work के साउथ रिंग रोड के बाद अब नॉर्थ रिंग रोड बनाने की प्लानिंग में जुट गया हैं। Northring Road कॉरिडोर के बनने से जयपुर में विकास को रफ्तार मिलेगी, ऐसे में जेडीए इस नॉर्थ रिंग रोड का ब्लूप्रिंट तैयार करने में जुट गया है।

जेडीए अधिकारियों के अनुसार अनुसार जयपुर की यह नॉर्थ रिंग रोड आगरा राेड के बगराना से शुरु होकर दिल्ली राेड के अचरोल यानि 45 किलोमीटर लंबी होगी। यह रिंग रोड साउथ रिंग रोड जो अजमेर राेड भांकरोटा से आगरा राेड बराना वाली मौजूदा रिंग रोड से बिल्कुल अलग होगी। जयपुर जेडीए इसके लिए अलग से प्लानिंग कर रही है। इसके तहत नाॅर्थ काॅरिडाेर की चाैड़ाई भी 360 मीटर हाेगी और इसमें 90 मीटर चाैड़ा ट्रांसपाेर्ट काॅरिडाेर बनाया जाएगा।

अब बनेगी डीपीआर
जेडीए अधिकारियों की मानें तो नार्थ रिंग रोड प्रोजेक्ट के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानि डीपीआर बनवाने की तैयारी जयपुर विकास प्राधिकरण ने शुरू कर दी गई है। जल्द ही कंसल्टेंसी फर्म अपॉइंट किया जाएगा। रिंग रोड कुल 147 किलोमीटर की है। उत्तरी हिस्सा बनते ही कुल 92 किलोमीटर कॉरिडोर कवर हो जाएगा। इसके बाद 55 किलोमीटर आगे की प्लानिंग का हिस्सा है, जो दिल्ली रोड से अजमेर रोड को कनेक्ट करेगा।

जयपुर के चारों तरफ हो सकेगी औधोगिक गतिविधियां
रिंग रोड प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद जयपुर के विकास को पंख लगेंगे। जेडीए के अफसरों की माने तो इस प्रोजेक्ट के बाद जयपुर के चारों तरफ औधोगिक गतिविधियां शुरू हो सकेंगी। वहीं लगातार जयपुर में बढते यातायात के दबाव में भी राहत मिलेगी।