scriptबसा रहे अवैध व्यावसायिक कॉलोनी, जेडीए ने की कार्रवाई | JAIPUR JDA ILLEGAL COLONY ACTION | Patrika News
जयपुर

बसा रहे अवैध व्यावसायिक कॉलोनी, जेडीए ने की कार्रवाई

जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की ओर से बुधवार को कार्रवाई करते हुए करीब 21 बीघा निजी खातेदारी की भूमि पर चार अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल (Jaipur JDA Illegal colony Action) किया गया। इनमें जोन 2 में सीकर रोड पर स्थित वीकेआई क्षेत्र से लगती दो अवैध व्यावसायिक कॉलोनी पर भी कार्रवाई गई। दस्ते ने साथ ही जोन पीआरएन साउथ में 200 फीट मुख्य न्यू सांगानेर पर सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया।

जयपुरJul 07, 2021 / 09:44 pm

Girraj Sharma

बसा रहे अवैध व्यावसायिक कॉलोनी, जेडीए ने की कार्रवाई

बसा रहे अवैध व्यावसायिक कॉलोनी, जेडीए ने की कार्रवाई

बसा रहे अवैध व्यावसायिक कॉलोनी, जेडीए ने की कार्रवाई
— निजी खातेदारी पर करीब 21 बीघा भूमि पर 4 अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल
— जेडीए प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई
— 200 फीट मुख्य न्यू सांगानेर रोड सीमा को करवाया अतिक्रमण मुक्त
जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की ओर से बुधवार को कार्रवाई करते हुए करीब 21 बीघा निजी खातेदारी की भूमि पर चार अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल (Jaipur JDA Illegal colony Action) किया गया। इनमें जोन 2 में सीकर रोड पर स्थित वीकेआई क्षेत्र से लगती दो अवैध व्यावसायिक कॉलोनी पर भी कार्रवाई गई। दस्ते ने साथ ही जोन पीआरएन साउथ में 200 फीट मुख्य न्यू सांगानेर पर सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 2 में सीकर रोड पर स्थित वीकेआई क्षेत्र से लगती हुई अखेपुरा रोड नंबर 19 के पास खसरा नम्बर 331, 323 करीब 8 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध व्यावसायिक कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के फेक्ट्रीयों के लिए बनायी जा रही बाउण्ड्रीवाल, ग्रेवल सड़के व अन्य अवैध निर्माणों को जोन 2 के राजस्व व तकनिकी स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध व्यावसायिक कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। सीकर रोड पर वीकेआई क्षेत्र से लगती हुई बिशनपुरा में रोड नंबर 18 के पास खसरा नंबर 417 में करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध व्यावसायिक कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया।
जोन 8 में सांगानेर में स्थित गोपालजी की तलाई के पास करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर गुलाब विहार के नाम से अवैध नवीन कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनाई जा रही ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल, पिल्लर व अन्य अवैध निर्माणों को जोन 8 के राजस्व व तकनिकी स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया।
जोन 13 में दिल्ली बाइपास रोड लक्ष्मीनारायणपुरा में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए बनाई जा रही ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। यहां पहले भी कार्रवाई की गई।
अतिक्रमण हटा सड़क सीमा कराई खाली
दस्ते की ओर से जोन-पीआरएन (साउथ) में 200 फीट मुख्य न्यू सांगानेर रोड पर क्यू ब्लॉक की 100 फीट रोड के कोने पर स्थित “विवान” व गोल्डन वेन्यू मैरीज गार्डन के द्वारा लम्बे समय से रोड़ सीमा पर अतिक्रमण कर बनाई गई करीब 300 फीट लम्बी व 15 फीट चौडी अवैध बाउन्ड्रीवाल, कमरे, गेट आदि के अवैध निर्माण-अतिक्रमण को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

Hindi News / Jaipur / बसा रहे अवैध व्यावसायिक कॉलोनी, जेडीए ने की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो