उन्होंने बताया कि जयसिंहपुरा खोर मानबाग के पास ओम शिव कॉलोनी में आम रास्ते पर रोड सीमा में भूखण्ड संख्या 23 के सामने रोड पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से करीब 10 वर्ष पहले बनाये गये शोचालय, बाथरूम आदि अवैध निर्माण-अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।
जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए ईकोलॉजिकल जोन (Jaipur Ecological Zone) आगरा रोड केशव विद्यापीठ चौराहा जामडोली में करीब आधा बीघा जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती भूमि और आम रास्ता व सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को ध्वस्त (Demolition encroachment) कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
जयपुर•Jul 05, 2021 / 09:33 pm•
Girraj Sharma
इकोलॉजिकल जोन में जेडीए की बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण
Hindi News / Jaipur / इकोलॉजिकल जोन में जेडीए की बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण, जेडीए की कार्रवाई