ऑक्सीजन की जरूरत को देखते हुए जेडीए ने जापानी मियावाकी पद्धति अपनाने का निर्णय लिया। इसके तहत जेडीए शहर के बीच स्थित सबसे बड़े पार्क सेन्ट्रल पार्क में ऑक्सीजोन विकसित करेगा। यहां करीब आधा हेक्टेयर जमीन चिह्नित कर इस तकनीक से पौधारोपण शुरू कर दिया है। इसमें जेडीए राजस्थानी प्राकृतिक पौधे ही लगाएगा, जिसमें नीम, कंरज, गुलमोहर, शीशम, शहतूत, जामुन, सीरस आदि के पौधे अधिक होंगे। इसमें खासबात यह भी होगी कि पड़े पौधों के साथ बीच—बीच में छोटे पौधे भी लगाए जाएंगे, जिससे चिह्नित एरिया में सघन पौधारोपण हो सकेगा। इससे सेन्ट्रल पार्क के करीब आधा हेक्टेयर में ऑक्सीजोन विकिसत हो सकेगा।
यूं लगाएगा जेडीए पौधे
जेडीए के वरिष्ठ उद्यानविज्ञ महेश तिवाड़ी ने बताया कि ऑक्सीजोन विकसित करने के लिए जापानी मियावाकी पद्धति अपना रहे है। इसमें पौधे एक—एक मीटर की दूरी पर लगाए जाएंगे, साथ ही 8 से 10 फुट के पौधों के बीच—बीच में एक से दो फुट के पौधे भी लगाए जाएंगे। इससे सघन पौधारोपण हो सकेगा। आधा हेक्टेयर जमीन पर करीब 10 हजार पौधे लगाए जाएंगे।