जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) को गति देने के लिए सरकार ने फ्री होल्ड पट्टे देने की ‘गली’ निकाली है। भूखंडधारक की ओर से 10 वर्ष की लीज राशि एकमुश्त जमा करवाने पर अब भूखंड का फ्री होल्ड पट्टा जारी किया जा रहा है। इसमें भूखंड का चिरकालीन पट्टा जारी किया जा रहा है। इसे लेकर जेडीए (Jaipur JDA) ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है, वहीं नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) ने भी लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। इसके लिए जिन भूखंडधारियों ने पहले लीज होल्ड पट्टा ले रखा है, उन्हें लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टा लेने के लिए समझाइश की जा रही है।
जेडीए ने दो ही दिन में बांटे 128 पट्टे
जेडीए ने पृथ्वीराज नगर योजना में लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे (चिरकालीन) जारी करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया, इसमें दो ही दिन में 128 पट्टे जारी किए गए। इसके अलावा जेडीए ने अपने सभी कार्यालयों में फ्री होल्ड पट्टे को लेकर होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर आदि चस्पा कर रखे है। सभी जोन उपायुक्तों को अधिक से अधिक फ्री होल्ड पट्टे जारी करने के निर्देश भी दे रखे है। जेडीए अधिकारियों की मानें तो सरकार द्वारा दी जा रही छूटों, शिथिलताओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे, इस कड़ी में लीज होल्ड सेचिरकालीन पट्टे जारी किए जा रहे है। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि भूखंधारियों को अधिक से अधिक पट्टे जारी किए जाने के लिए जेडीए निरन्तर शिविर आयोजित कर रहा है। पृथ्वीराज नगर योजना में लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे जारी किए जाने के लिए 30 दिसम्बर तक 29 योजनाओं के लिए विशेष शिविर आयोजित किए है।
जेडीए ने पृथ्वीराज नगर योजना में लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे (चिरकालीन) जारी करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया, इसमें दो ही दिन में 128 पट्टे जारी किए गए। इसके अलावा जेडीए ने अपने सभी कार्यालयों में फ्री होल्ड पट्टे को लेकर होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर आदि चस्पा कर रखे है। सभी जोन उपायुक्तों को अधिक से अधिक फ्री होल्ड पट्टे जारी करने के निर्देश भी दे रखे है। जेडीए अधिकारियों की मानें तो सरकार द्वारा दी जा रही छूटों, शिथिलताओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे, इस कड़ी में लीज होल्ड सेचिरकालीन पट्टे जारी किए जा रहे है। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि भूखंधारियों को अधिक से अधिक पट्टे जारी किए जाने के लिए जेडीए निरन्तर शिविर आयोजित कर रहा है। पृथ्वीराज नगर योजना में लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे जारी किए जाने के लिए 30 दिसम्बर तक 29 योजनाओं के लिए विशेष शिविर आयोजित किए है।
नगर निगम कर रहा जागरूक
हैरिटेज नगर निगम ने चिरकालीन पट्टा लेने के लिए लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। कुछ जोन में निगम कार्मिक लोगों के घर-घर दस्तक देकर उन्हें लीज होल्ड से चिरकालीन पट्टा लेने के लिए समझाइश भी कर रहे है। वहीं नगर निगम प्रशासन ने अपने जोन उपायुक्तों को अधिक से अधिक चिरकालीन पट्टे जारी करने के निर्देश जारी कर रखे हैं।
हैरिटेज नगर निगम ने चिरकालीन पट्टा लेने के लिए लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। कुछ जोन में निगम कार्मिक लोगों के घर-घर दस्तक देकर उन्हें लीज होल्ड से चिरकालीन पट्टा लेने के लिए समझाइश भी कर रहे है। वहीं नगर निगम प्रशासन ने अपने जोन उपायुक्तों को अधिक से अधिक चिरकालीन पट्टे जारी करने के निर्देश जारी कर रखे हैं।
यूं जारी कर रहे
अधिकारियों की मानें तो चिरकालीन पट्टा लेने के अनेक लाभ है, जो कि भूखंडधारी एवं उनकी आने वाली जनरेशन्स को मिलेंगे। भूखंडधारक की ओर से 10 वर्ष की लीज राशि एकमुश्त जमा करवाने पर भूखण्ड का चिरकालीन पट्टा जारी किया जा रहा है। साथ ही जिन भूखण्डधारकों की ओर से 8 वर्ष की लीज राशि एक मुश्त जमा करवाकर लीज होल्ड पट्टा (99 वर्ष की अवधि के लिए) प्राप्त किया जा चुका हैं, को 100 रुपए के स्टाम्प के साथ समर्पित करने पर 2 वर्ष की लीज राशि की गणना (पूर्व की दरों पर) करते हुए 500 रुपए के स्टाम्प के साथ फ्री होल्ड पट्टा जारी किया जा रहा है और इसके पंजीयन पर लगभग 1300 रुपए की राशि देनी होगी।
अधिकारियों की मानें तो चिरकालीन पट्टा लेने के अनेक लाभ है, जो कि भूखंडधारी एवं उनकी आने वाली जनरेशन्स को मिलेंगे। भूखंडधारक की ओर से 10 वर्ष की लीज राशि एकमुश्त जमा करवाने पर भूखण्ड का चिरकालीन पट्टा जारी किया जा रहा है। साथ ही जिन भूखण्डधारकों की ओर से 8 वर्ष की लीज राशि एक मुश्त जमा करवाकर लीज होल्ड पट्टा (99 वर्ष की अवधि के लिए) प्राप्त किया जा चुका हैं, को 100 रुपए के स्टाम्प के साथ समर्पित करने पर 2 वर्ष की लीज राशि की गणना (पूर्व की दरों पर) करते हुए 500 रुपए के स्टाम्प के साथ फ्री होल्ड पट्टा जारी किया जा रहा है और इसके पंजीयन पर लगभग 1300 रुपए की राशि देनी होगी।
पुराने पट्टे को सौंप ले सकेंगे नाम हस्तांतरण के प्रकरण में भूखंडधारी की ओर वे पहले जारी नाम हस्तांतरण पत्र के स्थान पर स्वयं के नाम एवं स्वयं की फोटो सहित पट्टा प्राप्त कर सकते है। साथ ही उप विभाजन एवं पुनर्गठन के प्रकरण में भी भूखंडधारी पुराने लीज होल्ड पट्टे को समर्पण कर स्वयं के नाम एवं स्वयं की फोटो सहित पट्टा प्राप्त कर सकते हैं।