— जेडीए की कार्रवाई जयपुर। जेडीए ने मंगलवार को नीलेश्वरी कॉलोनी सीबीआई फाटक जगतपुरा में इकॉलोजिकल जोन में जीरो सैटबैक पर बनी 5 मंजिला इमारत में 11 फ्लेट्स को सील (Jaipur JDA Illegal Action building sealed) किया। वहीं 5 फ्लेट्स में लोग रहने से उन्हें नोटिस दिया गया है।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 10 में इकॉलोजिकल जोन में स्थित भूखण्ड संख्या 6 व 7, नीलेश्वरी कॉलोनी सीबीआई फाटक जगतपुरा में 515 वर्गगज में जीरो सेटबेक पर बने 5 मंजिल अवैध बिल्ड़िग-फ्लेट्स की सीलिंग की कार्रवाई की गई। निर्माणाधीन स्थिति में नोटिस देकर अवैध निर्माण को रूकवाया गया, लेकिन कोर्ट स्टे की आड़ में अवैध निर्माण हो गया। जेडीए ने 11 अवैध फ्लेट्स के प्रवेश द्वारों, बेसमेंन्ट के दरवाजों आदि को इजिनियरिग शाखा की मदद से ईटो की दीवार से चुनवाकर गेटो पर ताले सील चपड़ी लागकर नियमानुसार सीलिंग की कार्रवाई की गई। शेष 5 फ्लेट्स में रहवास करवाने व करने पर संबंधित बिल्डर व रहवासी को नोटिस देकर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।