14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur JDA जेडीए स्वामित्व की 5 बीघा भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

जेडीए (Jaipur JDA) ने जोन-14 में करीब 5 बीघा बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त (Jaipur JDA Action encroachment free) कराया। जेडीए स्वामित्व की ये जमीन जोन 14 में अलग—अलग जगह पर है। वहीं जोन 5 जीरो सेटबैक बॉयलाज में किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur JDA जेडीए स्वामित्व की 5 बीघा भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

Jaipur JDA जेडीए स्वामित्व की 5 बीघा भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

Jaipur JDA जेडीए स्वामित्व की 5 बीघा भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
— जेडीए प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई

जयपुर। जेडीए (Jaipur JDA) ने जोन-14 में करीब 5 बीघा बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त (Jaipur JDA Action encroachment free) कराया। जेडीए स्वामित्व की ये जमीन जोन 14 में अलग—अलग जगह पर है। वहीं जोन 5 जीरो सेटबैक बॉयलाज में किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 14 में रामपुरावास गोनेर में करीब 02 बीघा जेडीए स्वामित्व की गैर मुमकिन तलाई की बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण कर पुराने निर्मित दो कुओं पर इंजन, जनरेटर की मोटर लगाकर पानी का व्यावसायिक प्रयोजनार्थ अवैध दोहन कर बेचान किया जा रहा था, जिस पर नोटिस जारी किया गया। सामान जप्ती के डर से अतिक्रमी रातों-रात इंजन, जनरेटर, मोटर व अन्य सामान को हटाकर ले गया। अतिक्रमी की ओर से कुओं तक जाने के लिए बनाये गये मिट्टी के कच्चे रास्ते को जेसीबी मशीन की सहायता से खुर्द-बुर्द किया गया। यहां जविप्रा स्वामित्व के बोर्ड लगवाये गये। जोन-14 में डिग्गी रोड पर स्थित रातल्या में करीब 1 बीघा जेडीए स्वामित्व की श्मशान की भूमि पर अतिक्रमी ने कब्जा-अतिक्रमण कर लोहे के गेट, सीमेन्ट के पिल्लर, तारबन्दी आदि लगा लिए, जिन्हें जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया गया। जेडीए ने जोन 5 में स्थित भूखण्ड संख्या-262 ए स्वामी विहार कॉलोनी, श्याम नगर में निर्माणकर्ता की ओर से सैटबैक कवर कर जीरो सैटबेक पर अवैध निर्माण किया जा रहा था, जीरो सैटबेक पर निर्मित पिल्लरो व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।