जयपुर में युवती को कुचलने का मामला में आरोपी गिरफ्तार, खाचरियावास बोले, भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चौपट
दरअसल, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट इन दिनों स्टेण्ड बाय एयरपोर्ट बना हुआ है। क्योंकि आसपास के एयरपोर्ट पर खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते विमान उतर नहीं पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें जयपुर डायवर्ट किया जा रहा है। तीसरे दिन लगातार बुधवार को दिल्ली और अमृतसर से कुछ पांच विमान डायवर्ट होकर पहुंचे थे। जिसमें एक फ्लाइट लंदन से अमृतसर, दो फ्लाइट बेंगलूरु से दिल्ली और एक पुणे से दिल्ली फ्लाइट शामिल है। दोपहर बाद एटीसी से क्लीयरेंस मिलने के बाद उन्हें वापस रवाना किया गया। डायवर्जन से यात्रियों को काफी परेशानी से जूझना पडा़। रोजाना ऐसे ही हालात देखे जा रहा है। इस बीच जयपुर से भी संचालित होने वाली फ्लाइट्स का भी संचालन गड़बड़ हुआ। मुंबई, अहमदाबाद, उदयपुर, पुणे और दिल्ली जाने वाली करीब आधा दर्जन से ज्यादा फ्लाइट देरी से रवाना हुई।