जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 31 लाख का सोना

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। कस्टम विभाग की टीम ने मंगलवार को एक बार फिर जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 582.200 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है।

जयपुरNov 29, 2022 / 11:40 am

Narendra Singh Solanki

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 31 लाख का सोना

Jaipur International Airport Gold Smuggling: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। कस्टम विभाग की टीम ने मंगलवार को एक बार फिर जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 582.200 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है। पकड़े गए तस्करी के सोने की कीमत करीब 31.43 लाख रुपए बताई जा रही है। यात्री दुबई से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था, जहां पर कस्टम विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान पकड़ा है। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार देर रात एक यात्री दुबई से फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। संदिग्ध लगने पर यात्री को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। एक्सरे मशीन से यात्री की जांच की गई। पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच की तो यात्री इमरजेंसी लाइट में सोना छुपाकर लाया था, जिसका वजन 582.200 ग्राम था। 99.50 शुद्धता वाले तस्करी के सोने की कीमत करीब 31.43 लाख रुपए बताई जा रही है। कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया है। यात्री से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े: प्याज के दामों में जोरदार गिरावट, आम आदमी खुश, किसान हुए परेशान

17 अक्टूबर को भी पकड़ा था 19 लाख का सोना


कस्टम विभाग की टीम ने 17 अक्टूबर को भी जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 355.800 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा था। पकड़े गए तस्करी के सोने की कीमत करीब 19 लाख रुपए थी। दुबई से आए यात्री ने फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच की तो यात्री पेस्ट के रूप में सैंडल में सोना छुपाकर लाया था, जिसका वजन 355.800 ग्राम था। 99.50 शुद्धता वाले तस्करी के सोने की कीमत करीब 19 लाख रुपए बताई जा रही है। कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया है। यात्री से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े: घरेलू बचत 5 साल के निचले स्तर पर पहुंची, बेरोजगारी बढ़ी, आय की कमी

12 अक्टूबर को भी पकड़ा था 25 लाख का सोना


कस्टम विभाग की टीम ने 12 अक्टूबर को भी जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 500 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा था। पकड़े गए सोने की कीमत 25 लाख रुपए थी। यात्री शारजाह से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था, जहां पर कस्टम विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान पकड़ा था। कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार यात्री के पास करीब 500 ग्राम सोना बरामद हुआ है। 99.50 शुद्धता वाले तस्करी के सोने की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़े: एक दिसंबर से बदल जाएंगे ये नियम, घट सकता है जेब का बोझ

28 सितंबर को भी पकड़ा था 25 लाख का सोना


इससे पहले 28 सितंबर को कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर 582.100 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा था। पकड़े गए तस्करी के सोने की कीमत करीब 25 लाख रुपए थी। यात्री शारजाह से एयर अरबिया की फ्लाइट से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था, जहां पर कस्टम विभाग की टीम ने दबोच लिया था।

Hindi News / Jaipur / जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 31 लाख का सोना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.