आरोपी ने धौलपुर से 50 हजार रुपए में देशी पिस्टल खरीदी और वीडियो कॉल कर दंपती के परिचित को पिस्टल दिखाई। धमकी दी कि महिला बात नहीं करेगी तो उसे और उसके पति को जान से मार देगा। बाद में दम्पती के घर पहुंचकर गोली मारकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें
जयपुर में पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या, आरोपी को UP से पकड़ा; सामने आ रही प्रेम-प्रसंग की बात
डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि मूलत: आगरा के बंडपुरा हाल सांगानेर सदर में जोतडावाला स्थित सायर नगर ए निवासी मोनू उपाध्याय उर्फ मोनू पंडित को गिरफ्तार किया। आरोपी ने जोतडावाला स्थित शांति विहार कॉलोनी निवासी राजाराम मीणा उनकी पत्नी आशा देवी की 24 जनवरी को हत्या कर दी थी। पुलिस आरोपी की निशानदेही पर हथियार सप्लाई करने वाले को तलाश रही है।![आरोपी माेनू पण्डित](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/01/27012025jpr1.jpg?w=640)