पुलिस ने नरेश मीणा के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज की हैं। पहली एफआईआर एसडीएम की शिकायत पर दर्ज की गई, जिसमें नरेश पर ईवीएम से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप है। दूसरी एफआईआर में आगजनी का मामला दर्ज है। इन दोनों मामलों में नरेश को गिरफ्तार किया गया है। तीसरी एफआईआर हाईवे जाम करने और चौथी एफआईआर ईवीएम में हस्तक्षेप को लेकर दर्ज की गई है, लेकिन इन मामलों में अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
देवली.उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में मतदान का बहिष्कार किया गया था। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने धरना दिया और एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद गांव में हिंसा भड़क उठी। प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया। फिलहालए कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई एक सप्ताह के लिए टाल दी है।