ऐसा हैरिटेज निगम की किसी भी पार्किंग में नहीं
दरअसल, निगम ने जो टेंडर किया है, उसमें चार पहिया वाहन का शुल्क 2 घंटे तक 50 रुपए और उसके बाद हर घंटे 100 रुपए निर्धारित किया है। इस तरह की नियम और शर्तें हैरिटेज निगम की किसी भी पार्किंग में नहीं हैं।अब ये प्रावधान नहीं है…
हैरानी की बात ये है कि टेंडर प्रक्रिया में एक ही फर्म आई और निगम ने उसी को काम दे दिया। पूर्व में तय समय से अधिक गाड़ी पार्किंग में खड़ी होने की स्थिति में ट्रैफिक पुलिस उठाकर ले जाती थी, अब ये प्रावधान नहीं है। यह भी पढ़ें
Food Security Scheme : ई-मित्र पर आवेदन के लिए सिर्फ 50 रुपए है शुल्क, इस नम्बर पर करें भ्रष्टाचार की शिकायत
उपायुक्त निधि सिंह ने फोन नहीं उठाया
ऐसे में तीन घंटे के लिए कोई ग्राहक बाजार में आएगा, तो उसको 150 रुपए तो पार्किंग के देने होंगे। इस मामले में उपायुक्त निधि सिंह से बात करना चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। मैसेज का भी जवाब नहीं दिया। यह भी पढ़ें