scriptJaipur Heay Rain Alert: मौसम विभाग ने Red अलर्ट किया जारी, जानें 12 से 17 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम | Jaipur Heay Rain Alert IMD issues red alert weather will be from 12 to 17 August | Patrika News
जयपुर

Jaipur Heay Rain Alert: मौसम विभाग ने Red अलर्ट किया जारी, जानें 12 से 17 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम

Heavy Rain Jaipur: राजधानी जयपुर के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। जानें अगले 5 दिन मौसम कैसा रहने वाला है।

जयपुरAug 13, 2024 / 09:10 am

Lokendra Sainger

Jaipur Rain: राजधानी में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश का दौर चला। जयपुर सांंगानेर में सोमवार को बीते 24 घंटे में 197 मिलीमीटर (करीब आठ इंच) बारिश दर्ज हुई। जयपुर में यह सीजन की दूसरी तेज बारिश है। इससे पहले 31 जुलाई और एक अगस्त को भारी बारिश के दौरान करीब सात इंच पानी बरसा था।
दो दिन की बारिश के बाद जयपुर में औसत से 36 फीसदी अधिक बारिश हो गई है। इधर, जयपुर में सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया। शाम तक कभी तेज और कभी हल्की बारिश हुई। जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित जल संसाधन विभाग के स्टेशन पर 191 और कलक्ट्रेट पर 166 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें

जयपुर में मेघ मेहरबान, अब 5 दिन तक लगातार होगी भारी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट

पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी (Rajasthan Heavy Rain) व अतिभारी बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने जयपुर, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा, कोटा और बारां, में रेड अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Heay Rain Alert: मौसम विभाग ने Red अलर्ट किया जारी, जानें 12 से 17 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो