जयपुर

Jaipur Heavy Rain: मानसून ट्रफ लाइन ने दिशा बदली, जानें 22 से 27 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम?

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन ने दिशा बदल ली है। ऐसे में जयपुर में फिर से एक बार भारी बारिश का दौर चलेगा। जानें कब…

जयपुरAug 22, 2024 / 08:13 am

Lokendra Sainger

राजधानी जयपुर में मानसून ट्रफ लाइन ने दिशा बदल ली है। मंगलवार को सुबह खासी गर्मी थी। लोग परेशान होकर बारिश को याद ही कर रहे थे कि अचानक मौसम बदल गया। दोपहर करीब एक बजे शहर में बारिश का दौर शुरू हो गया। शहर के अलग-अलग इलाकों में करीब दो घंटे तक बारिश हुई।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

जयपुर में आज भी बादल छाए हुए है। मौसम विभाग ने अगले 120 मिनट में प्रदेश के जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, सीकर, सवाईमाधोपुर, अजमेर और भीलवाड़ा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: भारत बंद का खुलकर विरोध करेगा ये समाज, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई सहमति

यहां होगी हल्की बारिश

वहीं, विभाग ने नागौर, टोंक, भरतपुर, करौली, अलवर, बूंदी, बारां, कोटा, झुंझुनूं, चूरू और बाड़मेर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार इन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Jaipur Heavy Rain: मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, जयपुर में फिर इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर

23-25 अगस्त को फिर होगी बारिश

मौसम केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर स्थित है। ऐसे में पूर्वी राजस्थान के भी अधिकतर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने आएगी। 23 अगस्त तक बूंदी, चित्तौडगढ़, कोटा, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, झालावाड में येलो अलर्ट जारी किया है। कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में 24-25 अगस्त से पुनः भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें

Bharat Bandh: 21 अगस्त को भारत बंद से पहले भजनलाल सरकार ने रखा अपना पक्ष, जानें क्या?

Hindi News / Jaipur / Jaipur Heavy Rain: मानसून ट्रफ लाइन ने दिशा बदली, जानें 22 से 27 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.