कई जगह लोग दो-दो घंटे जाम में फंसे रहे
कलक्ट्रेट सर्कल व जयसिंह हाईवे पर पानी भरने पर लंबा जाम लग गया। कलक्ट्रेट सर्कल से खासाकोठी फ्लाई ओवर से विधायकपुरी थाना मोड़ व हसनपुरा पुलिया तक वाहनों की कतारें लग गई। दो-दो घंटे से लोग जाम में फंसे रहे। शहर के कई मार्गों पर पानी भरने से जाम लग गया। मौसम केंद्र के लेटेस्ट पूर्वानुमान के अनुसार उक्त तंत्र के प्रभाव से 14 और 15 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
15 अगस्त के लिए मौसम अपडेट
मौसम विभाग ने 15 अगस्त को अलवर, अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, टोंक, सवाईमाधोपुर, सीकर, चूरू, जोधपर, नागौर, श्रीगंगानगर और पाली में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना जताई है।