जानकारी के मुताबिक जयपुर शहर में शाम 4 बजे झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शाम आठ बजे तक जारी रहा। भारी बारिश से जयपुर में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। मौसम विभाग की मानें तो जयपुर में अभी बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में मेघगर्जन के साथ रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
सड़कें बनी दरिया, कई वाहन बहे
जयपुर के कई इलाकों में सड़कें लबालब हो गईं। कई इलाकों में तीन फीट तक पानी भर गया। परकोटे में काले हनुमान जी मंदिर के बाहर तेज बारिश से स्कूटी बह गई और मंदिर में भी पानी भर गया। वहीं, कई जगह कारें बहती नजर आई। जयपुर में भारी बारिश के बाद सुदर्शनपुरा नाले का विकराल रूप देखने को मिला। परकोटे में स्थित मेहरों की नदी इलाके में सड़क पर नदी बहने लगी। तेज बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।रेलवे ट्रैक पर भरा पानी
भारी बारिश के कारण सड़कें दरियां बन गई। कार, बाइक सहित अन्य वाहन तैरते दिखाई दिए। जयपुर जंक्शन और गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पानी में डूब गया। जिसके कारण ट्रेनों का संचालन बाधित हुई। करीब आधा दर्जन ट्रेनों को रोकना पड़ा और पानी कम होने के बाद फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू पाया। यह भी पढ़ें: Jaipur Rain: भारी बारिश ने जयपुर को किया जाम, सड़क पर तैरने लगी कारें और स्कूटी; लगा कई KM लंबा जाम