scriptनगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा 25 मई को, हंगामे के आसार | Jaipur Greater Nagar Nigam General Body Meeting 25 may | Patrika News
जयपुर

नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा 25 मई को, हंगामे के आसार

जयपुर नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा 25 मई को होगी। महापौर सौम्या गुर्जर ने बैठक आहूत की है। पहले भी निगम प्रशासन ने बैठक की तारीखें तय की थी, लेकिन लोकसभा और विधानसभा सत्र चलने की वजह से विधायक और सांसदों से अनुमति नहीं मिली।

जयपुरMay 03, 2023 / 07:28 pm

Umesh Sharma

नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा 25 मई को, हंगामे के आसार

नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा 25 मई को, हंगामे के आसार

जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा 25 मई को होगी। महापौर सौम्या गुर्जर ने बैठक आहूत की है। पहले भी निगम प्रशासन ने बैठक की तारीखें तय की थी, लेकिन लोकसभा और विधानसभा सत्र चलने की वजह से विधायक और सांसदों से अनुमति नहीं मिली। बैठक में हंगामा होने के आसार है। कांग्रेस पार्षद लगातार अपने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने नाराज हैं, वहीं भाजपा पार्षद भी कई मुद्दों पर अधिकारियों को घेर सकते हैं।

भाजपा के वर्तमान बोर्ड की यह चौथी बैठक है। इसके लिए आयुक्त ने सभी उपायुक्तों से 10 मई तक प्रस्ताव मांगे है। इसके बाद एजेंडा जारी करके सभी पार्षदों और बोर्ड से जुड़े दूसरे सदस्यों (विधायकों और सांसदों) को बैठक के लिए सूचित किया जाएगा। आपको बता दें कि नगरपालिका एक्ट में हर 60 दिन के भीतर बैठक बुलाने का प्रावधान है। मगर अभी तक ग्रेटर नगर निगम गठन के बाद केवल तीन ही बैठक बुला पाया है। इससे पहले पिछले साल 22 मई को बैठक हुई थी, तब केवल तीन प्रस्तावों पर ही चर्चा हो पाई थी। इस बार संभावना है कि एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव एजेंडे में शामिल किए जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें
-

बजरंग दल पर प्रतिबंध पर बोले सांसद बालकनाथ, गहलोत कर्नाटक में बजरंगबली को बंदी बनाने गए थे

https://youtu.be/Ej2z-WVBaPo

 

दो साल से बजट बैठक नहीं

नगर निगम ग्रेटर में पिछले दो साल से बोर्ड बैठक नहीं हो पाई है। हर साल विधानसभा और लोकसभा सत्र होने की वजह से विधायक और सांसदों से अनुमति नहीं मिलती है, जिसकी वजह से बजट सीधे सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जा रहा है। इस बोर्ड में पहली बार विपक्ष भी अपने नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी के साथ बैठक में हिस्सा लेगा।

हैरिटेज में अब भी बैठक का इंतजार

नगर निगम हैरिटेज की बात की जाए तो वहां आज तक बैठक का इंतजार है। बोर्ड के गठन के बाद अब तक वहां केवल एक बैठक हो पाई है। संचालन समितियों का गठन भी हैरिटेज में नहीं हो पाया है, ऐसे में महापौर मुनेश गुर्जर को डर है कि बैठक बुलाई गई तो उन्हें अपनी ही पार्टी के पार्षदों के विरोध का सामना करना पड़ेगा।

Hindi News / Jaipur / नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा 25 मई को, हंगामे के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो