सकरी और अनसकरी भोग
सुभाष चौक स्थित सरस निकुंज में पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण के सान्निध्य में ठाकुरजी को सकरी और अनसकरी भोग लगाया जाएगा। मुख्य रूप से बाजरे के खीचड़े का मनुहार कर भोग लगाया जाएगा। इसके साथ ही मूंग, चवला, मीठे-नमकीन चावल, कढ़ी, गट्टे की सब्जी, नमकीन, छेने के मावे की मिठाइयों का भोग लगाया जाएगा। ठाकुरजी को नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी।
यहां भी होंगे कार्यक्रम
चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदरजी, चांदनी चौक स्थित आनंद कृष्ण बिहारीजी, रामगंज बाजार स्थित लाड़लीजी, इस्कॉन, अक्षरधाम सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धा के साथ व्यंजन द्वादशी मनाई जाएगी।