15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर को मिला एक और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट- oxyzen generation plant

जयपुर को मिला एक और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट - डीटीडीसी के सहयोग से किया गया स्थापित

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Sep 13, 2021

Jaipur gets another oxygen generation plant

Jaipur gets another oxygen generation plant

Jaipur जयपुर के अस्पतालों को कोरोना महामारी से कड़े मुकाबले के लिए लगातार ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। सोमवार को नारायण मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन संयंत्र का उद्घाटन किया गया। डीटीडीसी और नारायण हृदयालय चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से स्थापित इस संयंत्र का उद्घाटन डीटीडीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुभाषिश चक्रवर्ती ने किया। इस मौके पर सुभाषिश चक्रवर्ती ने कहा कि अमेरिका से आयात किए गए अत्याधुनिक ऑक्सीजन जनरेटर संयंत्र कोविड से लड़ाई में महत्वपूर्ण होगा। 500 लीटर प्रति मिनट की दर से मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन उत्पन्न करने की क्षमता के साथ, इस प्रकार के जनरेटर कोविड के महत्वपूर्ण समाधानों में अहम भूमिका निभाते हैं। ऑक्सीजन जनरेटर संयंत्र से अल्प-सुविधा प्राप्त पृष्ठभूमि वाले लोगों समेत बड़ी संख्या में लोगों की मदद कर उपचार दिया जाएगा।

टीकाकरण अभियान भी आयोजित
इस अवसर पर अस्पताल में वंचित लोगों के लिए एक निःशुल्क जन-टीकाकरण अभियान भी आयोजित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने कोविड-19 के टीके लगवाए। यहां पर दूसरी डोज लेने के लिए ज्यादा संख्या में लाभार्थी पहुंचे। राज्य के टीकाकरण अभियान में योगदान के लिए अस्पताल में लगातार निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है।