Jaipur Gas Tanker Blast : इस पोटली में कौन था जानकर रो देंगे, देखें तस्वीरें-कंपा देंगी रुह
Jaipur Gas Tanker Blast : जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर टैंकर में धमाके से 11 लोग जिंदा जल गए। यह हादसा कितना दर्दनाक था इसकी सच्चाई बता रहीं हैं ये तस्वीरें।
Jaipur Gas Tanker Blast : यह पोटली हादसे की कहानी बयां कर रही है। इसमें क्या है? जानकर आप की रुह कांप जाएगी। आगे पढ़िए…
2/7
Jaipur Gas Tanker Blast : टैंकर ड्राइवर के शरीर का हादसे के बाद पता हीं नहीं चला। सिर्फ राख रह गई। उसे एक पोटली में बंद करके एंबुलेंस में रखा गया। उसके बाद एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में लाए गए।
3/7
Jaipur Gas Tanker Blast : इस हादसे में मिले जूते। किसके हैं, भगवान जानें।
4/7
Jaipur Gas Tanker Blast : फोटो में आग का रंग बता रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था। हादसे के बाद पूरा आकाश धुएं के गुबार से भर गया।
5/7
Jaipur Gas Tanker Blast : चारों तरफ सिर्फ चीख पुकार मच रही थी। प्रशासन पूरे मनोयोग से बचाव कार्य में जुटा था।
6/7
Jaipur Gas Tanker Blast : हादसे के बाद शांत मंजर। अपनी कहानी बयां कर रहा है।
7/7
Jaipur Gas Tanker Blast : जिसने भी देखा उसे मुहं से सिर्फ, आह निकली।