सीएम भजनलाल मौके पर पहुंचे
हादसे की सूचना मिलने पर सीएम भजनलाल शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद दमकल कर्मियों और आला अधिकारियों से बचाव कार्यों की जानकारी ली। मौके पर आने से पहले सीएम भजनलाल ने एसएमएस अस्पताल जाकर घायलों से उनका हालचाल लिया। यह भी पढ़ें – Jaipur Tanker Blast: हाइवे पर मची चीख पुकार, जलते हुए भागते दिखे लोग; प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया रूह कंपा देने वाला मंजर
परिजनों को दुख सहने की हिम्मत दे भगवान – सीएम
सीएम भजनलाल ने हादसे में मरने वाले लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही परिजनों को इस दुख को सहने की हिम्मत देने की प्रार्थना की।विस्तृत जांच होगी – सीएम भजनलाल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा मैं अस्पताल जाकर भी आया हूं जहां मैंने अस्पताल के सभी अधिकारियों को तुरंत इलाज के निर्देश दिए हैं। सरकार इस घटना के संबंध में जो बल पड़ेगा वो करेगी। इलाज में भी हम सहयोग करेंगे। जो इस घटना में हताहत हुए हैं उन सभी के परिजनों को ईश्वर शक्ति दे। हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिसके माध्यम से सूचना दी जाएगी। घायल का इलाज जारी है। इस विषय की विस्तृत जांच होगी।हेल्पलाइन नंबर किए जारी
जयपुर पुलिस9166347551
8764868431
7300363636
कलेक्ट्रेट नियंत्रण कक्ष
0141.2204475
0141.2204476
0141 5165265
9413504723
एसएमएस आपातकाल
01412518333
एसएमएस ट्रोमा
01412518702
बर्न यूनिट आईसीयू
01412518497
बर्निंग यूनिट वार्ड 014125496 ।