20 दिसम्बर को सवेरे हुए इस हादसे ने कई लोगों के जीवन में अंधेरा कर दिया। जिंदा जलने से उसी दस से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। कोई बस में बैठा था तो कोई कार में सवार था और सभी अपनी-अपनी मंजिल की ओर जाने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। इस हादसे के बाद अब करीब 18 लोग एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।
इस हादसे में करीब चालीस वाहन जलकर नष्ट हो चुके हैं। जिनमें बड़ी संख्या में ट्रक और ट्रेलर हैं। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में भी काफी नुकसान हुआ है। प्लास्टिक टंकी से लेकर पाइप और अन्य सामान बनाने वाली एक कंपनी का वेयर हाउस तो मानों साफ ही हो गया। इस हादसे के बाद पीएम, सीएम ने मृतकों के परिवारों को एवं घायलों को मुआवजा दिया है। अलग-अलग एजेंसिया इस हादसे की जांच कर रही है।