जयपुर

जयपुर गैस टैंकर हादसे की पूरे देश में चर्चा, आग का ‘गोला’ बन गए लोग; घटनास्थल पर दिखा ऐसा भयावह मंजर

अग्निकांड के निशां भयावह मंजर की कहानी बयां कर रहे थे। जब वाहन चालक भांकरोटा से निकले तो उनकी नजर सड़क के दोनों ओर हर उस जगह थी जहां आग ने कहर बरपाया।

जयपुरDec 22, 2024 / 12:38 pm

Santosh Trivedi

सिंवारमोड़/पत्रिका। जयपुर-अजमेर हाईवे के भांकरोटा में भीषण हादसे के बाद शनिवार को वाहनों की रेलमपेल शुरू हो गई। हालांकि अग्निकांड के निशां दूसरे दिन भी भयावह मंजर की कहानी बयां कर रहे थे। जब वाहन चालक भांकरोटा से निकले तो उनकी नजर सड़क के दोनों ओर हर उस जगह थी जहां आग ने कहर बरपाया।
बस व कार सवार वीडियो बनाते हुए निकले। हादसे का मंजर सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है, जहां आग की लपटों से घिरे लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। यह बहुत ही भयावह है।
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने शनिवार सुबह घटनास्थल का जायजा लेकर अहम साक्ष्य जुटाए। हादसे वाले कट पर दिनभर जाम की स्थिति रही। हालांकि अब यहां ट्रैफिक पुलिस के 5 जवान तैनात कर दिए हैं।
jaipur tabker blast news ioc
भांकरोटा में जहां भी आग लगने के बाद नुकसान हुआ वहां हालात सामान्य करने के प्रयास शुरू कर दिए। जहां डिवाइडर टूटा उसे दुरुस्त किया गया।


यह भी पढ़ें

‘1.5 KM तक मौत पीछे भागती रही, 1 मिनट भी रुक जाता तो वहीं भस्म हो जाता’

jaipur tabker blast bhankrota
वहीं जली हुई केबल को दुरुस्त करने का काम भी शुरू कर दिया गया। विद्युत निगम के कर्मचारियों ने जली हुई केबल की जगह दूसरी केबल डाली वहीं विद्युत आपूर्ति को लेकर भी दुर्घटना प्रभावित इलाके में जानकारी ली।

भांकरोटा आते ही कैमरा ऑन

भांकरोटा हादसे की चर्चा पूरे देशभर में रही। जब बस, कार व अन्य वाहनों में सवार लोग शनिवार को घटनास्थल से गुजरे तो लोगों ने कैमरे ऑन कर लिए। कुछ लोग वीडियो बनाते हुए नजर आए तो कुछ फोटो लेते दिखे।
jaipur blast news
सुबह भांकरोटा में दुकानों व थड़ियों पर सिर्फ हादसे की चर्चा ही रही। लेकिन लोगों को यह भी मलाल था कि इस हादसे ने मदद करने तक का मौका नहीं दिया और लोगों की जान चली गई।
यह भी पढ़ें

जयपुर अग्निकांड में आया गजब मोड़, मौतों की संख्या बढ़ने की जगह घटी; प्रशासन से हुई ये चूक

Hindi News / Jaipur / जयपुर गैस टैंकर हादसे की पूरे देश में चर्चा, आग का ‘गोला’ बन गए लोग; घटनास्थल पर दिखा ऐसा भयावह मंजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.