सहायक अग्निशमन अधिकारी भंवर सिंह हाड़ा ने बताया कि अजमेरा गैस प्लांट के नाम से रोड नंबर-18 विश्वकर्मा में ऑक्सीजन प्लांट है। प्लांट में दो बड़े टैंकर सीओटू गैस के स्टोरज के लिए बने हुए हैं। गैस टैंकर के जरिए सीओटू गैस स्टोरज के लिए आई थी। स्टोरज टैंकर में गैस डालकर वॉल्व बंद कर दिया गया। वॉल्व सही तरीके से नहीं लगने के कारण गैस प्रेशर के चलते टूट गया। गैस लीकेज होने पर सफेद धुआं धुंआ हो गया। बताया जा रहा है कि टैंकर में 20 टन गैस थी। जो रिसाव होने के बाद आधी रह गई।
वाहनों और पेड़ों पर जमी बर्फ
थानाप्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट में रिसाव होने की वजह से आस-पास खड़े वाहनों में बर्फ की चादर बिछ गई। साथ ही पेड़ों पर भी बर्फ जम गई। ठंडी होने के कारण सीओटू गैस नीचे बैठने से बर्फ की चादर सी लग रही थी। बता दें, पुलिस ने ऑक्सीजन प्लांट के मालिकों को भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उपकरणों और सुरक्षा उपायों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए हैं।