इस घटना में 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए। जिसमें चौमूं निवासी राजेंद्र सैनी व उनकी पत्नी ममता सैनी और पवन सैनी की पत्नी पूजा व उनके बेटे दो साल के बेटे लिवांश की मौत की खबर सामने आई है। घायल पवन का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। पवन का कहना है कि मेरे सामने मेरा दो साल का बेटा, मेरी पत्नी पूजा मर गई। मेरे चाचा ससुर राजेंद्र व सास ममता की मौत हो गई। वहीं इस दर्दनाक घटना में पवन के दोनों पैर टूट गए है।
गहलोत ने राज्य सरकार को दी सलाह
इस घटना को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘इस हमले में राजस्थान के चार श्रद्धालुओं के दिवंगत होने की सूचना मिली है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं। आशा करता हूं कि राजस्थान सरकार मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी।’ यह भी पढ़ें